मऊ की सड़कों का कार्य शुरू होने पर एमएलसी ए.के.शर्मा ने जताया सीएम व अन्य का आभार

लखनऊ/मऊ (उप्र)। अपने गृह जनपद मऊ के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्पित भाजपा एमएलसी ए.के.शर्मा ने जिले के मार्गों की मरम्मत व सुंदरीकरण का कार्य शुरू होने पर हर्ष व्यक्त किया है।
ए.के.शर्मा ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, PWD मंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
ए.के.शर्मा ने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा मऊ के मार्गों का मरम्मत/सुंदरीकरण कार्य शुरू हो गया। मा० मुख्यमंत्री, PWD मंत्री श्री केशव मौर्या जी, सचिव तथा जिला अधिकारिओं का धन्यवाद। सरकार ने हमारा निवेदन स्वीकार किया। इससे रोजगारी निर्माण भी होगा। सबको बधाई। जनता से प्रार्थना है कि सहयोग करे। जय शीतला माई।
प्रथम चरण में ये मार्ग लिए जायेंगे:
१.आजमगढ़ मोड़-बालनिकेतन-रेल क्रासिंग-टिकुलिया घाट-NH29 तक
२. मऊ-युसुफपुर मार्ग:हनुमान मन्दिर से भीटी चौक तक
३. NH29: ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र से SP आवास तक
होली पर हम श्रमदान भी करेंगे।
https://www.facebook.com/102106021886833/posts/120018890095546/?d=n
गौरतलब है कि एमएलसी निर्वाचित होने की साथ ही ए.के.शर्मा ने जनपद के विकास हेतु कार्य करना शुरू कर दिया जिसमे मऊ से दिल्ली तक की स्पेशल ट्रेन चलवाना, मऊ जिला अस्पताल में दो साल से खाली रेडियोलॉजिस्ट के पद पर नियुक्ति कराना, जिसके कारण गरीब जनता को आजमगढ़ एवं बलिया जाना पड़ता था,
जनपद के गोंड-धुरिया समाज का अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र के लिए जिलाधिकारी से आर्डर करवाना, मऊ की कताई मिल के जीर्णोद्धार हेतु बजट में धन आवंटन, मऊ-आनंद विहार सुपरफ़ास्ट ट्रेन शुरू करवाना आदि शामिल है।
एमएलसी ए.के.शर्मा द्वारा लगातार मऊ के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता काफी प्रसन्न है। लोगों का कहना है ए.के.शर्मा वास्तव में जननेता हैं, माटी व जमीन से जुड़े है। सौम्य व सरल स्वभाव के होने के नाते बहुत जल्द ही आम जन के दिलों में बस गए हैं।
