वाराणसी: एमएलसी ए.के.शर्मा ने KCRC की व्यवस्था को बनाया परिणामलक्षी

एमएलसी ए.के.शर्मा KCRC में

वाराणसी। वाराणसी में कोविड नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध एवं इस प्रयास में सहायक बनने के लिए काशी कोविड रेस्पॉन्स सेंटर (KCRC) की व्यवस्था खड़ी करने वाले भाजपा एमएलसी ए.के.शर्मा ने दस दिन में आज तीसरी बार KCRC की प्रत्यक्ष मीटिंग लिया।

एमएलसी ए.के.शर्मा ने KCRC में काम कर रहे लोगों से बातचीत करके इस काम में आने वाली मुश्किलों को दूर कराया एवं इस कार्य को और परिणामलक्षी बनाया।

एमएलसी ए.के.शर्मा ने यह तक सुनिश्चित कराया कि KCRC में फ़ोन उठाने वाले कर्मचारी फ़ोन करने वालों को क्या जवाब देंगे और किस प्रकार उपयोगी होंगे इसका एक विस्तृत एवं वैज्ञानिक प्रोटोकाल निश्चित किया।

कोविड के लक्षण दिखने वाले और कोविड के लक्षण से विहीन पूछताछ करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग क्या सहायता की जा सकती है उसे लिखित में सभी फ़ोन उठाने वालों के पास रखवाया जिससे उनके जवाब देने में कोई भूल ना हो।

साथ ही इस केंद्र पर एक साथ बहुत सारे कर्मचारियों के लम्बे समय तक बैठने के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या खड़ी ना हो इसलिए इस केंद्र की खिड़की को तोड़कर एवं छत में छेद करके हवा आने जाने की व्यवस्था कराई। एमएलसी ए.के.शर्मा का मानना है कि यदि करना हो तो सब कुछ किया जा सकता है!

Back to top button