Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में किस मंत्री को मिलेगा कौन-सा विभाग, पोर्टफोलियो तैयार…

Modi Cabinet 3.0 Ministers: नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण हो चुका है। कौन कैबिनेट मंत्री बनेगा और कौन राज्य मंत्री होगा, इसका फैसला भी हो चुका है। अब मंत्रियों को मंत्रालय मिलने का इंतजार है। पोर्टफोलियों तैयार हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की मुहर लगनी बाकी है। 

पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA सरकार बनी है. पिछले दो कार्यकालों में पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करने वाले पीएम मोदी इस बार गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं. तीसरी पारी में मोदी सरकार का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल बना है. आज शाम 5 बजे मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ सरकार में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाई. पीएम मोदी की अगुवाई में NDA साल 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की निगाहें इस पर लगी हैं कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. सियासी गलियारों में हर कोई अलग-अलग अंदाजा लगा रहा है.

image credit-social media

पीएम मोदी की तीसरी पारी में सरकार का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल बना है, जिसकी आज शाम 5 बजे पहली बैठक है. कहा जा रहा है कि इस पहली कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाएगा. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में 24 राज्यों के सांसदों को जगह दी गई है. 71 सदस्यीय टीम में युवाओं और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाने की कोशिश भी की गई है.

आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से तीसरी बार चुनकर आए राम मोहन नायडू 36 साल की उम्र में इस कैबिनेट के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री हैं, तो 79 साल के जीतन राम मांझी सबसे ज्यादा उम्र के मंत्री हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी और 5 अल्पसंख्यकों को जगह मिली है. नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी सहयोगियों को भी शामिल किया गया है. साथ ही पिछली सरकार में शामिल रहे सीनियर नेताओं के अनुभवों पर भरोसा जताया गया है और उन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है.

मोदी 3.0 कैबिनेट के दो खास चेहरे

पीएम मोदी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. 73 साल के राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री और दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह गृह और सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. 59 साल के अमित शाह पार्टी के कद्दावर नेता और खास रणनीतिकार माने जाते हैं. अमित शाह इस बार गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से करीब साढ़े सात लाख वोटों से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं.

कैबनेट में इन महिलाओं को मिली जगह

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल 2.0 में वित्त मंत्री रही निर्मला सीतारमण पर पीएम ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है. सीतारमण के अलावा झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी, यूपी के मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक की बेंगलुरू नॉर्थ सीट से सांसद शोभा करंदलाजे को एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह मिली है. पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 साल की रक्षा निखिल खडसे, सावित्री ठाकुर और निमूबेन बंभानिया का नाम भी शामिल है.

सहयोगी दलों के 11 सांसद बनाए गए मंत्री

बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार इस बार सहयोगी दलों की मदद से बन पाई है। 4 सहयोगी दलों JDU, TDP, LJP और शिवसेना शिंदे गुट का खास योगदान रहा है। इसलिए मोदी कैबिनेट में इस बार सहयोगी दलों के 11 सांसदों को भी जगह दी गई है। जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए OBC, दलित, आदिवासी वर्ग के नेताओं को मंत्री बनाया गया है।

Back to top button