मोदी शक्तिशाली नेता हो सकते हैं भगवान नहीं… विधानसभा में केजरीवाल के निशाने पर पीएम

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सदन का यह पहला सत्र है। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी। यह पहली बार था जब उन्होंने बतौर विधायक विधानसभा में बोल रहे थे. जेल से बाहर आने के बाद बीते 17 सितंबर को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने अपने भाषण में आरोप लगाया कि उनकी सरकार को पटरी से उतारने की कोशिश थी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “तुम्हारी पार्टी के दो लोगों को जेल में डाल दें तो कहीं पार्टी न टूट जाए, लेकिन हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने पर भी पार्टी नहीं टूटी.”

मोदी शक्तिशाली नेता हो सकते हैं भगवान नहीं: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पीएम मोदी पर अटैक करते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं। भगवान वही हैं जो हमारे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। केजरीवाल ने आगे कहा कि आज मैं सीएम के साथ सड़क निरीक्षण के लिए गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़कें जेल जाने से पहले बहुत अच्छी हुआ करती थीं।

यह भी पढ़ें…

आरोपी को थी पोर्न देखने की लत, UPSC छात्रा के बाथरूम में लगाया स्पाई कैम; जाने चौंका देने वाला सच

फर्जी केस में फंसा कर सबको जेल में डाल दिया- केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं। पहली बात, केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है। भाजपा उन दोनों बातों पर चोट करना चाहती थी। उन दोनों बातों पर चोट किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर फर्जी केस किया। सबको जेल में डाल दिया।

भाजपा की कोशिश दिल्ली ठप करने की है: केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हमारी कई योजनाएं बंद कर दी। दिल्ली की जनता को परेशान किया जा रहा है। भाजपा की कोशिश दिल्ली ठप करने की है। मेरे जेल जाने पर दिल्ली के सभी कामों को रोक दिया गया। पूर्व सीएम ने जोर देकर कहा कि बीजेपी चाहती थी कि उनके काम ठप्प हो जाएं, लेकिन दिल्ली वालों का विश्वास उन्हें टूटने नहीं देगा. उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन और तीर्थयात्रा की बात की. उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई है और तीर्थयात्रा बंद कर दी गई है, लेकिन वह इसे फिर से शुरू करेंगे. केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली रूरल के बच्चे अब बस मार्शल की नौकरी नहीं कर सकते, लेकिन इसके सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें…

Air Train: दिल्ली में चलेगी एयर ट्रेन…फ्री होगी ये सुविधा, जानिए पूरा रुट मैप

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा 27 साल से वनवास काट रही है। दिल्ली की जनता वोट नहीं कर रही है। जनता को परेशान किया जा रहा है। हमने स्वास्थ्य और स्कूल पर काम किया। आप भी काम करें। जनता देख रही है। वोटिंग वाले दिन जनता बटन दबाकर ताकत दिखाएगी।

यह भी पढ़ें…

आतिशी ने दोहराया राजा भरत का इतिहास…केजरीवाल की गद्दी के बगल में लगाईं अपनी कुर्सी

Back to top button