‘मोदी जी ने पीएम पद की गंभीरता को कम किया’ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने जारी की चिट्ठी

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान से पहले वोटरों से एक खास अपील की है. गुरुवार को एक लेटर जारी करते हुए उन्होंने पंजाब की जनता से ये अपील की.

पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा हैं, कि भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। मतदान के अंतिम चरण में हमारे पास यह सुनिश्चित करने का एक अंतिम मौका है कि लोकतंत्र और हमारा संविधान भारत में तानाशाही फैलाने की कोशिश कर रहे, निरंकुश शासन के बार-बार हमलों से सुरक्षित रहे। पंजाब और पंजाबी योद्धा हैं। हम अपनी बलिदान की भावना के लिए जाने जाते हैं। हमारा अदम्य साहस और समावेशिता, सद्भाव, सौहार्द और भाईचारे के लोकतांत्रिक लोकाचार में सहज विश्वास हमारे महान राष्ट्र की रक्षा कर सकता है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्व पीएम ने कहा कि सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को कम करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। मनमोहन सिहं ने लिखा कि मोदी सरकार ने किसानों को अपमानित किया।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को कम किया है

अपने लेटर में मनमोहन सिंह ने कहा, “मैं इस चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक चर्चा को बहुत ध्यान से देख रहा हूं. मोदी जी ने काफी घृणास्पद भाषण दिए हैं, जो पूरी तरह से विभाजनकारी हैं. मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पद की गरिमा और उसके साथ ही प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को कम किया है. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने किसी खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए इतनी घृणित, असंसदीय और निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने मुझे लेकर भी कुछ गलत बयान दिए हैं. मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया. यह भाजपा का विशेष अधिकार और आदत है.”

विगत 10 साल में बीजेपी ने पंजाबियत को बदनाम किया

मनमोहन सिंह ने आगे लिखा, पिछले दस साल में भाजपा सरकार ने पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पंजाब के 750 किसान शहीद हुए हैं. किसान लगातार महीनों तक दिल्ली की सीमाओं पर इंतजार करते रहे. इन पर सरकार ने हमले कराए. किसानों को संसद में आंदोलनजीवी और परजीवी कहा गया.

किसानों की आय दोगुनी नहीं बल्कि कम हुई है

मोदी जी ने 2022 तक हमारे किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन उल्टा 10 साल में किसानों की आय कम हो गई है. हमारे खेत परिवारों की बचत को नष्ट कर दिया और उन्हें हाशिये पर छोड़ दिया. इस बार कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में “किसान न्याय” के तहत 5 गारंटी हैं. कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी, कृषि के लिए एक स्थिर निर्यात-आयात नीति, ऋण माफी और अन्य कई घोषणाएं की हैं.

नोटबंदी और जीएसटी पर उठाये सवाल

मनमोहन सिंह ने अपने लेटर में मोदी सरकार की नीतियों पर की भी आलोचना की है. उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था में अकल्पनीय उथल-पुथल देखी गई है. नोटबंदी, गलत तरह से जीएसटी लागू, कोरोना में लॉकडाउन के फैसले ने दयनीय स्थिति उत्पन्न की है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में औसत जीडीपी विकास दर 6 फीसदी से कम रही है, जबकि कांग्रेस-यूपीए के कार्यकाल में यह लगभग 8 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें…

शशि थरूर के PA गोल्ड स्मगलिंग में दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर से अफरा-तफरी, इमरजेंसी गेट से कूदे यात्री

ह्यूमन मिल्क का कमर्शियलाइजेशन पर FSSAI की एडवाइजरी, भारी जुर्माने का प्रावधान

Back to top button