
PM Modi in Ayodhya: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत
पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद जनता को करेंगे संबोधित. इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी कुछ समय पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे हैं.

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज होगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होगा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साधु-संतों सहित राजनीति, उद्योग, मनोरंजन और खेल से जुड़े आठ हजार से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे.
प्राण प्रतिष्ठा में यजमान
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में यजमान अलग-अलग जातियों के लोगों को बनाया गया है. इनमें पिछड़े माने जाने वाले दलित समाज के लोग भी शामिल हैं.
घुमंतू समुदाय के महादेव गायकवाड भी इनमें शामिल हैं, जिन्हें यजमान बनाया गया है.
ऐसे ही हैं कि दिलीप वाल्मीकि, जो वाल्मीकि समाज से आते हैं. वाल्मीकि अनुसूचित जाति में आते हैं.
रामायण महर्षि वाल्मीकि ने ही लिखी थी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे. गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे. वहीं काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे.
पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने का पूरा शेड्यूल
सोमवार की सुबह 10.25 पर पीएम मोदी का प्लेन अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. इसके 20 मिनट बाद यानि 10.45 पर वो अयोध्या के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी का श्री राम जन्मभूमि पर 10 बजकर 55 मिनट पर आगमन होगा. इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए उनका कार्यक्रम रिजर्व रहेगा.
इस समय पर लेंगे प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा
अपने रिजर्व कार्यक्रम से फारिक होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट यानि लगभग 50 मिनट तक वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. इससे बाद वो पूजा स्थल से निकलेंगे और दोपहर में करीब 1 बजे के आसपास एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां पर वो दोपहर 2 बजे तक रहेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट के बाद पीएम मोदी कुबेल टीला पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे.
इसके बाद वो 2 बजकर 25 मिनट पर हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे, फिर 2 बजकर 40 मिनट पर हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 3 बजकर 5 मिनट पर वो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस तरह से पीएम मोदी करीब पौने पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे.
जनसभा को भी करेंगे संबोधित
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राम मंदिर के सामने केंद्रीय शिखर और दो अन्य शिखरों के साथ-साथ खुले मंच पर कुर्सियां लगाई जाएंगी. इस जनसभा के लिए करीब करीब 6 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी.
#WATCH | Singer Sonu Nigam sings ‘Ram Siya Ram’ at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya ahead of the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/LAYHhu2AvX
— ANI (@ANI) January 22, 2024
बीजेपी नेता, मंत्री कहां से देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा
अनिल जब शनिवार को काशी से अयोध्या के लिए निकल रहे थे, तब डमरू बजाते हुए एक जुलूस निकाला गया.
अनिल का परिवार राम मंदिर में देने के लिए चांदी का त्रिशूल भी लाया है.
अमित शाह अपने परिवार के साथ दिल्ली के बिरला मंदिर से लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से इस आयोजन को देखेंगे.
लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अदालत में इस केस को लड़ने वाले लोगों समेत कुछ नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. इनमें रविशंकर प्रसाद भी शामिल हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अयोध्या में सिर्फ़ वो मंत्री मौजूद रहेंगे, जिन्हें कुछ ज़िम्मेदारी दी गई है. इनमें डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक शामिल होंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी संख्या में वीआईपी मौजूद रहेंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर में सीएपीएफ की सात कंपनियां, दो एंटी-ड्रोन सिस्टम और दो एनएसजी स्नाइपर टीमें तैनात की गई हैं. सार्वजनिक स्थलों पर लगे 1,500 सीसीटीवी कैमरों को ITMS से जोड़ा गया है. येलो जोन में 10,715 स्थानों पर AI-आधारित बड़ी स्क्रीन को ITMS से जोड़ा गया है.