IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड पर ICC सख्त, लड़ाई करने की मिलेगी सजा!
Mohammed Siraj vs Travis Head: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड के बीच मैच के दौरान कहा-सुनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और हेड को ICC से दंडित किया जाना तय है।
IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड (Mohammed Siraj vs Travis Head) के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। ये विवाद काफी बढ़ गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड ने कुछ कहा था जिसे सिराज ने झूठ बताया था। अब दोनों आईसीसी की निगाहों में चढ़ गए हैं और दोनों को सजा मिल सकती है। हालांकि उन्हें निलंबन मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर हल्के दंड का प्रावधान होता है।
आईसीसी लेगा एक्शन
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 82वें ओवर में सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर हेड को बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें बाहर जाने का इशारा किया। फिर हेड ने जाते हुए सिराज से कुछ कहा। ओवर के बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना भी करना पड़ा।
डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज और हेड दोनों को आईसीसी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इन दोनों पर किसी तरह का बैन लगे इस बात की संभावना नहीं है क्योंकि इस तरह की चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं। आईसीसी दोनों को चेतावनी देकर छोड़ सकता है।
हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ कहा- सिराज
सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स हिंदी से कहा, जब मैंने उसे (ट्रैविस हेड) बोल्ड किया, तो मैंने केवल जश्न मनाया और उसने मुझे गाली दी और आपने इसे टीवी पर भी देखा। मैंने सिर्फ शुरुआत में जश्न मनाया, मैंने उससे कुछ नहीं कहा। सिराज ने आगे कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने जो कहा वह सही नहीं था, यह झूठ है कि उसने सिर्फ मुझसे वेल बोल्ड कहा था। यह सभी ने देखा कि उन्होंने मुझसे ऐसा नहीं कहा था।
मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था- हेड
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैनें सिराज को वेल बोल्ड कहा था, लेकिन उन्होंने फालतू में गुस्सा दिखाया।
आपको बता दे कि, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में मिली बड़ी जीत के बाद एडिलेड में करारी हार मिली. 5 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. यहां से दोनों ही टीमों के सामने 3 मैचों की सीरीज बची है