Viral News: स्वाद की आड़ में सेहत से खिलवाड़, टॉयलेट में धोयी मोमोज के लिए सब्जिया?
Viral: भोपाल के वार्ड नंबर छह स्थित माचना कॉलोनी में चाऊमीन, मोमोज और मंचूरियन जैसे फास्टफूड आइटम के कारखाने में शौचालय में पत्ता गोभी धोई जा रही थी। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
अक्सर लोग किसी रेस्टोरेंट या होटल में जाकर बड़े मजे से लजीज खानों का आनंद लेते है। लेकिन वहां बनाए जाने वाले पदार्थ की गुणवत्ता और किचन की स्वच्छ माहौल की जानकारी नहीं लेते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो एक बार साफ-सफाई का ख्याल जरूर रखें। भोपाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां चाइनीज फूड में डाले जाने वाली सब्जी को टॉयलेट में धोया जा रहा था।
दरअसल ये पूरा मामला, भोपाल के वार्ड-46 माचना कालोनी जोन-8 में छह नंबर स्टाप स्थित मोमोज रेस्टोरेंट में टॉयलेट के पानी से सब्जी धोए जाने की सूचना मिली तो नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्टोरेंट का बारीकी से जायजा लिया। हर जगह गंदगी का अंबार था। भोपाल के वार्ड-46 में स्थित एक रेस्टोरेंट में चायनीज फूड में डाली जाने वाली सब्जी टायलेट के पानी से साफ की जा रही थी। कर्मचारियों की मनमानी सामने आने के बाद प्रशासन ने रेस्टोरेंट संचालक पर आठ हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।