Money Heist: जयपुर में नोटों की बारिश,मुखौटा लगाकर युवक ने उड़ाए नोट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कार के ऊपर चढ़कर मुखौटा लगाए नोट उड़ाता नजर आ रहा है। इस व्यक्ति की हरकत के बाद मौके पर लोगों की एक बड़ा हुजूम एकत्र होकर पैसे बटौरने लगी। इस दौरान लोग नोट लूटते दिखे। ये सबकुछ वैसा ही हो रहा था जैसे Netflix की वेबसीरीज़ Money Heist में दिखाया गया था। वीडियो जयपुर के गौरव टावर के पास का बताया जा रहा है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक लाल कपड़े पहनकर कार पर चढ़ा दिखाई दे रहा है। युवक ने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा है। युवक ने हाथ में एक बैग ले रखा है, उसमें से वह 20 और 10 रुपए के नोट निकालकर हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहा है।

सूत्र: सोशल मीडिया

नोटों को समेटने में लगे रिक्शा, बाइक, कार सवार लोगों की वजह से सड़क पूरी तरह जाम हो गई थी। हैरानी की बात यह रही कि कार पर चढ़कर शख्स नोट उड़ाता रहा और ट्रैफिक पुलिस को बेखबर रही। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम जयपुर स्थित जीटी सेंट्रल मॉल के पास हुई। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आई। जयपुर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर युवक का पता लगा लिया है। आरोपी को पुलिस ने शांति भंग करने की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। वेब सीरीज के फैन आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि यह सब उसने सिर्फ मज़े के लिए किया था।

फिलहाल पुलिस थाने में आरोपी से आगे की पूछताछ भी जारी है। उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। भारतीय मुद्रा अपमान अधिनियम के तहत राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हो सकता है। सीआरपीसी की धारा के तहत आरोपी को तीन साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Back to top button