मोरल ग्रुप ने अपने पहले हॉस्पिटल का किया शिलान्यास, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल…

Moral Group of Companies: मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने आज वाराणसी के बमनपुरा में अपने हेल्थकेयर प्रोजेक्ट की श्रृंखला के पहले ‘रियल हास्पिटल’ का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Moral Group of Companies: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हास्पिटल के शिलान्यास में आसपास के जनपदों के उमड़े लोग, पूर्वांचल के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा मोरल अस्पताल। मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनी की शुरुआत वर्ष 2006 में उ.प्र. वाराणसी शहर से ही हुई थी व्यवसाय में नैतिकता और राष्ट्रीयता को सर्वोपरि रखते हुए संस्था ने बेराजगारी को देश से दूर करने का संकल्प लेते हुए अपना प्रचालन शुरू किया और आज देश के हर राज्य में 250 से अधिक कार्यालय स्थापित हैं एवं विदेशों में भी संस्था का विस्तार निरंतर हो रहा है, तथा लाखों युवा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संस्था से जुड़कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं तथा दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हास्पिटल

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 350 करोड़ की लागत से 100 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हास्पिटल वर्ष 2028 में होगा तैयारगत वर्ष संस्था के एम.डी. श्री अजय कुमार शर्मा ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में संपन्न हुए एक विशाल एवं भव्य कार्यक्रम में घोषणा की थी कि हम शीघ्र ही चिकित्सा के क्षेत्र में काम करना शुरू करेंगे और संस्था पूरे देश में प्रथम चरण में 108 हास्पिटल की एक श्रृंखला तैयार करेगी जहां वल्ड क्लास सुविधाओं के साथ सीमित खर्च में उत्कृष्ट उपचार उपलब्ध कराया जायेगा।

तथा इस क्षेत्र में मोरल ग्रुप सदैव मानव सेवा संस्था के कुशल प्रबंधन एवं लक्ष्य प्राप्ति के प्रति समर्पण का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है जब मात्र 5-6 माह के अंतराल में ही पूरी योजना को कार्य रूप में देते हुए जन कल्याण एवं मानव सेवा के इस वृहद अभियान को इतनी जल्दी मूर्त रूप प्रदान किया गया।

संस्था के चेयरमैन श्री अरुण कुमार शर्मा एवं एम.डी. श्री अजय शर्मा की विशाल सोच का ही ये परिणाम है कि जहां संस्था का जन्म हुआ आज उसी शहर में मात्र 18 वर्षों की यात्रा में 18 से ही अधिक डिवीजन में काम करने के उपरांत जन कल्याण से जुड़े चिकित्सा क्षेत्र में संस्था का प्रवेश हो रहा है जिसके अन्तर्गत संस्था की जन्मस्थली वाराणसी में पहले रियल हॉस्पिटल के भूमि भूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

जिसमें संस्था के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर तथा अरविंद शर्मा, नागेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव, अशोक तिवारी, जय किशोर जी, दशरथ तिवारी सहित संस्था के पूरे देश के वरिष्ठ लोग तथा प्रदेश भर के अनेक विभूतियां एवं चिकित्सा, संस्कृति, शिक्षा एवं कला जगत के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Back to top button