Moscow: आतंकी हमले से दहला मॉस्को… 60 मौतें और 145 घायल, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार से पांच अज्ञात बंदूकधारियों ने शहर के व्यस्त क्राकस सिटी कंसर्ट हाल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक लोगों के घायल हो गए। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Moscow concert hall shooting: रूस की राजधानी मॉस्को के एक कन्सर्ट हॉल में हुई अंधाधुंध गोलीबारी और बमबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। शुक्रवार को कई बंदूकधारियों ने क्रोकस सिटी हॉल में एक बड़े समारोह में लोगों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

इस बीच रूसी मीडिया ने आतंकवादियों की तस्वीरें प्रकाशित की हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकी हमले के चश्मदीदों के हवाले से बताया गया कि हमलावर ‘एशियाई और कॉकेशियाई’ लोगों जैसे दिखते थे और रूसी नहीं, बल्कि विदेशी भाषा में बातचीत कर रहे थे।

AFP के अनुसार, IS ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा कि आईएस लड़ाकों ने “रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में एक बड़ी सभा पर हमला किया है।” आईएस ने अपने बयान में कहा है कि उसने मॉस्को के बाहरी इलाके में एक सभा के दौरान ईसाइयों की भीड़ को मार डाला है। सेना की वर्दी पहनकर घुसे इन आतंकियों ने पहले भीड़ पर गोलाबारी की फिर वहां बम फेंके।

गोलियों की आवाज सुनते ही हॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
क्रेडिट -सोशल मीडिया

रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक, हमले के दौरान बंदूकधारियों ने 6000 लोगों की क्षमता वाले हॉल में विस्फोटक फेंके, जिससे वहां भीषण आग लग गई। हॉल के बाहर से मिले सीसीटीवी फुटेज में इमारत को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा जा सकता है, जबकि रात में धुएं के गुब्बार आसमान में छा गए। मौके पर कई अग्निशमन गाड़ियों, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों की चमकती नीली रोशनी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। गोलियों की आवाज सुनते ही हॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।

धमाके के बाद हॉल का ऊपरी हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
क्रेडिट -सोशल मीडिया

ईसाइयों की बड़ी सभा पर IS ने बोला हमला
आतंकी संगठन IS ने आमाक न्यूज एजेंसी के जरिए बयान जारी किया। कहा, ”इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क शहर में ईसाइयों की एक बड़ी सभा पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हो गए और उनके सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौटने से पहले उस जगह पर भारी तबाही हुई। हमला करने के बाद हमारे लड़ाके मौके से भाग निकले।”

क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमले के दौरान मौजूद थे 6200 लोग

जब हमला हुआ उस वक्त क्रोकस सिटी हॉल में सोवियत काल के प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड ‘पिकनिक’ का परफॉर्मेंस चल रहा था. इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में 6200 लोग मौजूद थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि हम इस आतंकवादी हमले की जांच कर रहे हैं और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगातार अपडेट किया जा रहा है. रूसी विदेश मंत्रालय ने इस आतंकवादी हमला बताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस घृणित अपराध की निंदा करने की अपील की।

फुटेज में हॉल के बाहर काले रंग के बैग में रखे शवों को देखा जा सकता है।
क्रेडिट -सोशल मीडिया

फुटेज में हॉल के बाहर काले रंग के बैग में रखे शवों को देखा जा सकता है।

हमला मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फुटेज में आतंकी गोलियां चलाते दिख रहे हैं।
क्रेडिट -सोशल मीडिया

आतंकी हमले पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी आया बयान

इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता…हम अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। तस्वीरें बहुत भयानक हैं और उन्हें देखना कठिन है। हमारी संवेदनाएं इस भयानक गोलीबारी हमले के पीड़ितों के साथ हैं। मॉस्को में हमारे दूतावास ने अमेरिकियों को एडवाइजरी जारी करके किसी भी बड़े समारोह, म्यूजिक कॉन्सर्ट और शॉपिंग मॉल में जाने से बचने की सलाह दी है। इस समय इस बात का कोई संकेत नहीं है कि गोलीबारी में यूक्रेन या यूक्रेनियन शामिल थे’।

कुछ दिन पहले ही देश में हुए चुनाव में जीत हासिल कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सत्ता पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया था। इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने हमले को “बहुत बड़ी त्रासदी” बताया। यह हमला तब हुआ जब क्रोकस सिटी हॉल में प्रसिद्ध रूसी रॉक बैंडपिकनिक‘ के एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी।

Back to top button