Motorola ने लॉन्च किया सबसे बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन वाला रेज़र 50 फोल्डेबल फोन

Motorola Razr 50 launched: मोटोरोला ने अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन रेज़र 50 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नए रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा फोल्डेबल डिजाइन के साथ आते हैं। Motorola Razr 50, Razr 50 Ultra स्मार्टफोन को पिछले साल (2023) आए Razr 40 और Razr 40 Ultra स्मार्टफोन के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट मोटोरोला रेज़र 50 सीरीज को नए अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। गौर करने वाली बात है कि नए रेजर 50 को बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Motorola Razr 50 Series Specifications, Features

मोटोरोला रेज़र 50 और रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स क्लैमशेल फोल्डेबल फोन्स के साथ आते हैं। दोनों मोटोरोला रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.9 इंच FlexView pOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और Dolby Vision सपोर्ट करती है। स्टैंडर्ड मॉडल में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं अल्ट्रा मॉडल को 165 हर्ट्ज़ LTPO रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध कराया गया है।

रेज़र 50 अल्ट्रा के बैक पैनल पर दी गई pOLED सेकेंडरी स्क्रीन है जो 165 हर्ट्ज़ LTPO रिफ्रेश रेट, 1080 पिक्सल रेजॉलूशन और HDR10+ सपोर्ट करती है। डिवाइस में 4 इंच बड़ी डिस्प्ले है जो किसी फोल्डेबल फोन में सबसे बड़ी है। वहीं स्टैंडर्ड रेजर 50 में 3.6 इंच सेकेंडरी स्क्रीन है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। दोनों डिवाइसेज की सेकेंडरी डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है।

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। अल्ट्रा मॉडल में 50MP 2x टेलिफोटो लेंस दिया गया है जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर है। दोनों फोन्स में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 50 series में पांचवी जेनरेशन स्टार ट्रैक हिंज मिलती है जिसके छोटा और हल्का होने का दावा है। इन फोन्स में 6000 सीरीज एविएशन-ग्रेड ऐल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। दोनों फोन्स में IP68 रेटिंग मिलती है यानी डिवाइसेज वाटर-रेजिस्टेंस हैं। हैंडसेट के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।

रेजर 50 स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर जबकि रेजर 50 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इन दोनों फोन्स में 12GB तक रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं स्टैंडर्ड वेरियंट में 4200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Razr 50 series में ऐंड्रॉयड 14 OS, 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Motorola Razr 50 Series Price

मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,699 युआन (करीब 66,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,199 युआन (करीब 74,000 रुपये) है। यह फोन ग्रीन, पीच फज़ और विंटेज़ डेनिम कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।

वहीं मोटो रेज़र 50 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,699 युआन (करीब 47,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। दोनों मॉडल्स चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

Back to top button