Jawan Trailer : बुर्ज खलीफा पर चलेगा शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर
बॉलीवुड: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान‘ के ट्रेलर का हर कोई इंतजार कर रहा है और अब बुर्ज खलीफा पर भी इसे दिखाए जाने का एलान हुआ है|

‘जवान’ शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है। इससे पहले साल की शुरुआत में ‘पठान’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे और धुआंधार कमाई भी की थी।
आज कल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं जो कि 7 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है। एटली के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज होगा। बताया जा रहा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ट्रेलर लॉन्च के लिए दुबई में एक मेगा इवेंट में शामिल हो सकते हैं|
शाहरुख खान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी हैं कि वे ‘जवान’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए दुबई जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि “जवान का जश्न मैं आपके साथ न मनाऊं यह हो नहीं सकता। आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे और आपके साथ जवान का जश्न मनाऊंगा। प्यार सबसे खूबसूरत एहसास है।” प्यार के रंग में रंग जाओ और चलो लाल पहनें…क्या कहते हैं? तैयार!”
कहा जा रहा है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि अभी इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है ,’जवान’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है और दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बुर्ज़ ख़लीफा पर शाहरुख़ की तस्वीर छा गई है|
