पाकिस्तानी सांसद ने अपने विवादित ट्वीट के लिए हिंदू समुदाय से मांगी माफी

pakistani mp aamir liaquat hussain

कराची। पाकिस्तान में इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले ट्वीट के लिए माफी मांगी है।

उन्होंने बड़े पैमाने पर हुए विरोध एवं कार्रवाई की मांग के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति असम्मान प्रकट करने वाला अपना ट्वीट हटाते हुए पूरे हिंदू समुदाय से माफी मांगी है।

इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता हैं आमिर लियाकत हुसैन

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेशनल असेंबली सदस्य आमिर लियाकत हुसैन ने विपक्षी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का मखौल उड़ाने के लिए हिंदू देवी की तस्वीर के साथ ट्वीट कर विवाद पैदा कर दिया था।

हुसैन नामी टीवी एंकर भी हैं और प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान के रूप में जाने जाते हैं लेकिन अपने इस कृत्य से वह हिंदू समुदाय और राजनेताओं के निशाने पर आ गए। सिंध प्रांत के पीटीआई के ही प्रतिनिधि रमेश कुमार वंकवानी ने हुसैन के ट्वीट की निंदा करते हुए उसे शर्मनाक करार दिया है।

उन्होंने कहा, इस ट्वीट को तुंरत हटाएं अन्यथा हमारे पास ईशनिंदा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की मांग करने का अधिकार है। सिंध में उमरकोट के अन्य हिंदू नेता लाल मलही ने भी हुसैन की निंदा की और पीएम से संज्ञान लेने का आग्रह किया था।

Back to top button