MP News: छतरपुर से PM Modi की हुंकार, कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा
मध्यप्रदेश में मतदान के पहले सतना, छतरपुर जिले के दौरे पर हैं पीएम मोदी, एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया। उन्होने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सतना मैं आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले बघेली भाषा में उपस्थित जनता जनार्दन को न केवल प्रणाम किया बल्कि मंच से ही वह कांग्रेस पर जमकर हमलावर रहे । उन्होंने कहा कि मतदान से पहले ही कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है। उसके पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। कांग्रेस के थके-हारे चेहरों में मध्य प्रदेश के युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिखता। इसीलिए मध्य प्रदेश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां तबाही लाई है।
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राम मंदिर बन रहा है और पुरे देश में चर्चा है। अब सबके विकास का समय आया है। एमपी में गरीबों के लाखों घर बनाए गए हैं. मोदी घर देने की गांरटी देता है। एमपी के हर एक काम में कांग्रेस सरकार रोड़ा अटकाती थी और कांग्रेस ने राज्य को अंधेरे कुएं में धकेल दिया था।”
पीएम मोदी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, “इन दिनों मैं जहां भी जाता हूं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा होती है। हर तरफ खुशी की लहर है। अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है और विश्राम का सवाल तो पैदा ही नहीं होता।”