नए साल पर निवेशकों को बड़ा तोहफा देंगे मुकेश अंबानी… टूटेगा IPO का रिकॉर्ड
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए 2025 का साल बेहद खास और शानदार हो सकता है। रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी निवेशकों को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं। नए साल पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी एक बड़ा धमाका कर सकते हैं। दरअसल कंपनी 2025 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम का आईपीओ लॉन्च कर सकती है, जिसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि लंबे समय से निवेशक इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल इस आईपीओ का ऐलान 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने किया था। उन्होंने कहा था कि आने वाले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है।
अब तक का सबसे बड़ा IPO
दरअसल ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज की रिसर्च रिपोर्ट की माने तो, साल 2025 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम की लिस्टिंग की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, एक अन्य विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने भी यही संभावना जताई है।
जानकारी के मुताबिक, रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस आईपीओ के जरिए 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। यदि ऐसा होता है, तो यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा।
यह भी पढ़ें…
UPI यूजर्स ध्यान दें! 1 जनवरी से बदल सकते है कई जरूरी नियम…
Donald Trump की जीत से BitCoin की बढ़ी चमक… पहली बार $76000 पार
Dollar के मुकाबले रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचा रुपया… जानें क्या रही वजह