एक दिन में 22,000 करोड़ रुपये बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति, टॉप-10 में फिर बनाई जगह
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में कल शुक्रवार को दोपहर बाद आई उछाल से मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 3.03 अरब डॉलर (करीब 22,000 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ।
शुक्रवार सुबह वह दुनिया के रईसों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन शाम तक वह फिर से टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे।
वह 81 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.32 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
रिलायंस के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.60 फीसद की छलांग के साथ 2081.90 पर बंद हुए, जिससे रिलायंस का मार्केट कैप 1,341,805.09 करोड़ रुपये पहुंच गया।
16 सितंबर 2020 को रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था और अंबानी का नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गया था।
इसकी वजह से वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे, लेकिन इसके बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट आई और अंबानी अमीरों की सूची में नीचे खिसक गए।
इस लिस्ट में जगह पाने वाले भारतीयों में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 25वें स्थान पर हैं। उनका नेटवर्थ 50.1 अरब डॉलर है। इस साल उनका नेटवर्थ 16.4 अरब डॉलर बढ़ा है।
अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 181 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 170 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (138 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं तो फ्रांस के बिजनसमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट (125 अरब डॉलर) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग110 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
वॉरेन बफे 95.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ छठे और अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 93.8 अरब डॉलर के साथ सातवें पायदान पर हैं।
गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 90.7 अरब डॉलर के साथ आठवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर 83.3 अरब डॉलर नौवें पायदान पर काबिज हैं।