मुकेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई हत्यारों की बर्बरता… पत्रकारों में रोष
Mukesh Chandrakar Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते दिनों स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में उनके साथ दरिंदगी के जो साक्ष्य सामने आए हैं, वो बेहद डरावने हैं.
पोस्टमॉर्टम के दौरान मुकेश के लीवर के चार टुकड़े मिले.उनके सिर में 15 फ्रैक्चर मिले. दिल फटा हुआ था. गर्दन टूटी हुई थी. पांच पसलियां टूटी हुई थी. और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. जिन डॉक्टर्स ने 28 साल के पत्रकार का पोस्टमॉर्टम किया है, उनका कहना है कि ऐसा केस पूरे करियर में उन्होंने नहीं देखा. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि इस हत्या में दो लोगों से ज्यादा शामिल हो सकते हैं.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर के एसपी ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर, जो पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है, कांग्रेस नेता भी है। मुकेश चंद्राकर ने सुरेश के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिससे नाराज होकर इस हत्या को अंजाम दिया गया।
देशभर के पत्रकारों में भारी रोष
मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ समेत देशभर में भारी रोष है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री साय से अपील की है कि इस हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही, उनकी संपत्ति कुर्क कर पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार को बलिदानी दर्जा देने की भी मांग की है।
जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से वादा किया है कि प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के साथ है। इससे पहले, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के दौरान मार्च 2023 में छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक, 2023 विधानसभा से पारित हुआ था, जिसे राजभवन से मंजूरी भी मिल चुकी है।
जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि इस कानून पर चर्चा तो होती है, लेकिन इसे लागू क्यों नहीं किया जाता, तो उन्होंने कहा, “आप हमारी सरकार के कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं, लेकिन हमारी मंशा स्पष्ट है।”
यह भी पढ़ें…
छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या… भ्रष्टाचार को लेकर चलाई थी खबर
लड़की के प्यार में सारी हदें पार… प्रेमिका के घर के सामने खुद को बम से उड़ाया
DMK सरकार के खिलाफ अन्नामलाई ने खोला मोर्चा…आवास के बहार खुद पर बरसाए कोड़े