IPL2024: रोहित शर्मा, बुमराह ने हार्दिक पांड्या के लीडरशिप पर उठाया सवाल
IPL2024: मुंबई इंडियंस पांच बार IPL ट्रॉफी जीतने वाली टीम है जो की इस साल आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है। इसे लेकर MI के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या के लीडरशिप पर सवाल उठाया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। आईपीएल के शुरुवात में ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को MI का नया कप्तान बनाया गया था हालांकि, टीम का यह फैसला फैंस को पसंद नहीं आया था। अब इस टीम के इस फैसले पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। मुंबई इंडियंस के सीनियर मेंबर्स भी पंड्या की लीडरशिप को लेकर डाउट में आ गए है। खबर ये भी है कि कुछ MI खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ से हार्दिक की शिकायत कर दी है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों ने हाल ही में कोचिंग स्टाफ को बताया कि हार्दिक के लीडरशिप के तरीके के चलते ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो चुका है। टीम के सीनियर मेंबर्स ने भी पंड्या के अंडर टीम की परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठाए हैं।
MI के एक अधिकारी ने कहा–
‘उन्होंने कहा कि लीडरशिप में बदलाव होते हैं तो शुरुआत में टीम को इस तरह की समस्याएं आती हैं. बोले- खेलों में ऐसा हमेशा होता रहता है। ये लीडरशिप की दिक्कत नहीं है बल्कि इस बात का संकेत है कि पिछले दस सालों से रोहित की कप्तानी में खेलने वाली टीम नए बदलाव के साथ एडजस्ट कर रही है।
ड्रेसिंग रूम में आखिर ऐसा क्या हुआ?
मुंबई इंडियंस 27 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। मैच के बाद हार्दिक ने सीधे सीधे टीम के टॉप स्कोरर तिलक वर्मा को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम की हार के लिए एक खिलाड़ी को दोषी ठहराने को लेकर ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खराब हुआ था।