
Viral News: मुनव्वर फारूकी के फैन्स ने की अनुराग डोभाल की पिटाई?
Munawar Farooqui: UK07 राइडर के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर अनुराग डोभाल एक वीडियो में काफी डरे दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह किसी से जान बचाकर भाग रहे हैं। अब एक सोशल मीडिया ने पूरा मामला बताया है कि उन पर मुनव्वर फारूकी के फैन्स ने हमला कर दिया।

अनुराग डोभाल जो कि UK07 राइडर के नाम से सोशल मीडिया पर जाने जाते हैं। अपने वीडियो के जरिए करोड़ों फैन्स का मनोरंजन करने वाले अनुराग डोभाल ने कुछ दिन पहले अपने व्लॉग में मुनव्वर फारूकी को बॉक्सिंग मैच का चैलेंज दिया था। लेकिन इस चैलेंज को लेकर मुनव्वर की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया था। लेकिन, हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ के विनर को चैलेंज देने वाले यूके राइडर के साथ बहुत बड़ा ‘गेम’ हो गया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां वो बहुत डरे हुए नजर आ रहे हैं।
मुनव्वर के फैन से हुआ झगड़ा
अनुराग डोभाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था जिसमें वह डरे दिख रहे थे। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर उनके साथ क्या हुआ है। अब ट्विटर यूजर ने उस वीडियो की पूरी कहानी लिखी है। आरती नाम की यूजर ने क्लिप पोस्ट करके लिखा है, हाय उनका नाम अनुराग डोभाल है। अनुराग अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे तभी कार रोककर एक कॉफी शॉप पर चले गए। TCA की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफी शॉप का मालिक मुनव्वर फारूकी का फैन था। उसका नाम सिद्धार्थ था।
His name is Anurag Dobhal.
— Aarti✍️ (@ItsAarti_) April 17, 2024
Anurag was on his way to meet his friend and stopped his car to go to a coffee shop to have coffee.
According to the TCA report, the owner of the coffee shop was a fan of Munawar Faruqui, and his name was Siddharth. #AnuragDobhal
Siddharth joked with… pic.twitter.com/FbotHRlGsa
बिग बॉस कंटेंस्टेंट अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में उन पर मुनव्वर के फैन्स ने हमला किया जिसके बाद वह कार में बैठकर भागे। क्लिप में अनुराग चिल्लाते दिख रहे हैं सतीशजी चलो फटाफट। पीछे से आवाजे आ रही हैं, मार दो-मार दो। ट्विटर पर कुछ लोगों ने वीडियो पोस्ट करके झगड़े की पूरी कहानी लिखी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ लिखे गए पोस्ट के मुताबिक दिल्ली में मुनव्वर के फैन की तरफ से अनुराग पर हमले की कोशिश की गई है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि अनुराग काफी डरे हुए हैं. और वो अपने ड्राइवर को गाड़ी चलाने का अनुरोध कर रहे हैं. अनुराग बार-बार अपने ड्राइवर को बोल रहे हैं, ‘संजीव जी चलो फटाफट. वो बाद में स्टार्ट कर लेना, पहले यहां से चलो फटाफट.’