
Bigg Boss 17: ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर बोले- ‘आखिरकार ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई’, ‘बड़े भाई’सलमान को कहा- शुक्रिया
Bigg Boss 17: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस जीतकर घर से बाहर आने के बाद फेमस यूट्यूबर मुनव्वर फारूकी ने अपनी पहली पोस्ट कर दी है. उन्होंने इस मौके पर फैंस का शुक्रिया अदा किया और सलमान खान के बारे में भी बातें की. उन्हें शो की ट्रॉफी के साथ इनाम राशि 50 लाख रुपये भी मिले हैं.

सलमान खान द्वारा hosted शो बिग बॉस 17 अब खत्म हो चुका है. शो ने हर बार की तरह इस बार भी फैंस को एंटरटेन किया और हर बार की तरह इस बार भी इस बात को लेकर सस्पेंस बना रहा कि ट्रॉफी कौन उठाएगा. 107 दिन के बाद इस बात का पता चला. अब शो से बाहर आने के बाद बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने अपनी पहली पोस्ट कर दी है. इस दौरान वे बहुत खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के बारे में बात भी की है.
शो के खत्म होने के बाद मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. इसमें सलमान खान उन्हें ट्रॉफी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. मुनव्वर फारूकी ट्रॉफी पाकर फूले नहीं समा रहे हैं. वे पहले से ही सलमान खान के फैन रहे हैं और उनके हाथ से ये ट्रॉफी पाना मुनव्वर के लिए और भी स्पेशल रहा. इस मौके पर उन्होंने घर से बाहर आने के बाद सबसे पहले जनता का शुक्रिया कहा और सलमान खान को भी मेंशन किया.
विजेता को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये नगद राशि
बता दें कि शो जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये नगद मिले. इसके अलावा उन्हें हुंडाई की एक चमचमाती कार भी मिली. यही नहीं वे शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट भी रहे. उन्होंने शो में एक हफ्ते के लिए 8 लाख रुपये चर्ज किए. वे 107 दिनों तक शो में रहे. इस लिहाज से देखा जाए तो करीब 15 हफ्ते वे शो का हिस्सा रहे और उन्होंने शो के लिए करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए भी लिए.
BadAss Dongri wala ❤️🔥 With Trophy 🏆 Going Home Finnally#MunawarFaruqui𓃵 #BB17 #BiggBoss17GrandFinale pic.twitter.com/v2NYPvyigy
— ᴍᴜɴᴀᴡᴀʀ ᴋɪ ᴊᴀɴᴛᴀ ᴀʜᴍᴇᴅᴀʙᴀᴅ ᴏғғɪᴄɪᴀʟ™ (@MKJ_AHMEDABAD) January 29, 2024
फोटो के साथ मुनव्वर ने कैप्शन में लिखा- ‘आपके सपोर्ट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया जनता. आखिरकार ट्रॉफी डोंगरी पर आ ही गई. बड़े भाई सलमान खान सर को उनकी गाइडेंस के लिए ढेर सारी बधाई. सारे मुनव्वर की जनता और मुनव्वर के वॉरियर्स को दिल से शुक्रिया.’ उनके शो जीतने के बाद फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे है. बता दें कि मुनव्वर अभी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा भी नहीं बने हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.