
Bigg Boss: मुनव्वर फारूकी ने अरमान मलिक से कह दी बड़ी बात, कहा ‘आधे आपके खिलाफ, आधे विशाल की साइड…’
Munawar Faruqui: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में मुनव्वर फारूकी ने कई सदस्यों को रोस्ट किया। इनमें यूट्यूबर अरमान मलिक भी शामिल थे। अरमान ने मुनव्वर से विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के बाद लोगों का कैसा रिएक्शन था, इस बारे में पूछा था। इस पर मुनव्वर का जवाब मजेदार है।
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का बीता एपिसोड मुनव्वर फारूकी के नाम रहा। ‘बिग बॉस 17’ के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर ने सभी सदस्यों से बात की। मौका मिलते ही रोस्ट भी किया। यूट्यूबर अरमान मलिक को बातों में ऐसा उलझाया कि वो कुछ समझ ही नहीं पाए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस पूरी मौज ले रहे हैं।
दरअसल, Armaan Malik ने विशाल पांडे (एलिमिनेट कंटेस्टेंट) को नेशनल टीवी पर थप्पड़ जड़ दिया था। उन्होंने ऐसा तब किया था, जब विशाल ने कथित तौर पर अरमान की बीवी कृतिका मलिक के लिए ओछी बात कही थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अरमान की खूब थू-थू हुई थी और विशाल का सबने सपोर्ट किया था।
जैसे ही Munawar Faruqui घर के अंदर गए, अरमान मलिक ने उनसे पूछा कि विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के बाद बाहर ज्यादा आलोचना तो नहीं हुई थी! इस पर मुनव्वर ने कहा, ‘ऐसा नहीं था कि सब लोग आपके खिलाफ थे। आधे लोग आपके खिलाफ थे और आधे लोग विशाल की साइड भी थे।’ ये सुनकर अरमान राहत भरी सांस लेते हैं और मुनव्वर को थैंक्यू भी बोलते हैं, लेकिन अरमान को पता ही नहीं चला कि मुनव्वर ने उन्हें रोस्ट कर दिया।
हर कोई अरमान के खिलाफ था!
मुनव्वर ने बाहर आकर रणवीर को बताया कि उन्होंने अरमान से ये कहा कि आधे लोग उनके खिलाफ थे और आधे विशाल के सपोर्ट में थे, यानी हर कोई अरमान के खिलाफ ही था, लेकिन ये सटायर वो समझ ही नहीं पाए।
मुनव्वर ने अरमान की दूसरी बीवी कृतिका मलिक पर भी खूब सवाल दागे। उन्होंने जिम में टाइट कपड़े पहनने और फिर किसी के तारीफ करने पर भड़कने पर उन्हें आड़े हाथों लिया। मालूम हो कि कृतिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वो जिम करने के दौरान एकदम टाइट कपड़े पहने नजर आती हैं।