U19 Cricket world cup: “याद रखना हारेंगे पर यहां से सीख कर जाएंगे”, हार के बावजूद टीम इंडिया ने जीता दिल

Under 19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम का छठी बार वर्ल्ड कप जीतना का सपना टूट गया. भले ही भारतीय टीम खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन युवा खिलाड़ी मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने भारतीय फैन्स का दिल जरूर जीता.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

दरअसल, जब भारतीय टीम लगभग हार की दहलीज पर खड़ी थी तब दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान आपस में कुछ ऐसी बातें की जिसने फैन्स को दिवाना बना दिया है. फैन्स उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. हुआ ये कि जब भारत को जीत के लिए 75 गेंद पर 103 रन चाहिए थे और केवल 2 विकेट ही बचे थे. उस समय क्रीज पर मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी मौजूद थे.

भारतीय टीम हार से केवल दो विकेट दूर थी. दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. लेकिन दोनों ने हार की हताशा को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. हुआ ये कि 38वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में कुछ बातें कर रहे थे, जिसे स्टंप माइक ने कैद कर लिया. जिसमें तिवारी अपने साथी खिलाड़ी अभिषेक से कहते हैं. “याद रखना हारेंगे पर यहां से सीख कर जाएंगे.” दोनों के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स दोनों की बातों को सुनकर अपने अंदर सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं. इस वीडियो पर खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं. 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.  भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह (64 गेंद पर 55 रन, तीन चौके, तीन छक्के), हैरी डिक्सन (56 गेंद पर 42 रन), कप्तान ह्यू वीबगेन (66 गेंद पर 48 रन) और ओलिवर पीक (43 गेंदों पर नाबाद 46) ने उपयोगी योगदान दिया.

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने और 38 रन देकर तीन विकेट जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने नौ ओवर में 63 रन देकर दो विकेट लिए. भारत की ओर से बल्लेबाजी में आदर्श सिंह (Adarsh Singh) ने 47 और Murugan Abhishek ने 42 रन बनाए थे. 

खिताबी मैच का लेखा-जोखा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का यह सर्वाधिक स्कोर था. इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के सात खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके. ओपनर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 और आठ नंबर के मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए महली बियर्डमैन और राफ मैकमिलन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. 

दबाव नहीं झेल सके खिलाड़ी

फाइनल मुकाबले में 254 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दबाव को नहीं झेल सकी और कंगारू टीम के सामने एक तरह सरेंडर कर दिया. पूरे मुकाबले में टीम इंडिया के कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए. ओपनर आदर्श सिंह, मुरुगन अभिषेक और मुशीर खान को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच पाए.

Back to top button