Mysterious Virus: रहस्मयी बीमारी ने उड़ाई दुनिया की नींद, ‘बीमारी या चीन की चाल’

चीन में बीते कुछ दिनों से फैल रही रहस्यमय बीमारी ने बाकी दुनिया खासतौर से पड़ोसी देशों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तरी चीन में बड़े पैमाने पर बच्‍चे निमोनिया जैसे बीमारी का शिकार हो रहे हैं। बच्चों को बुखार और खांसी के साथ सांस लेने में परेशानी की शिकायत आ रही है। लोग इसे कोरोना वायरस से ही जोड़कर देखकर रही है।

चीन में अभी कोरोना वायरस का मामला थमा नहीं था कि एक और रहस्यमयी निमोनिया बीमारी के प्रकोप की खबर सभी की नींद उड़ा दी है। चीन की रहस्यमयी बीमारी को लेकर दुनिया एक बार फिर डरी हुई है. लोग इसे कोरोना वायरस से ही जोड़कर देखकर रही है.

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में कोविड-19 फैला था. अब दुनिया को यह डर सता रहा है कि कहीं फिर दुनिया में एक नई बीमारी न फैल जाए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह बीमारी भी चीन का कोई प्रयोग है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से रहस्यमयी निमोनिया को लेकर सवाल पूछा है.

चीन के लोग फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में परेशानी, खांसी और तेज बुखार से जूझ रहे हैं. लियाओनिंग इलाके के अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गया है.कई स्कूल बंद हो चुके हैं. यह शहर देश का सबसे प्रभावित हिस्सा है. यहां कुछ स्कूलों को लंबे समय तक बंद करने की कोशिश की जा रही है.

निमोनिया जैसी रहस्यमय बीमारी ने चीन के पडोसी देश नेपाल की भी चिंता बढ़ा दी है। नेपाल ने इस बीमारी को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग से निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। इस बीमारी के बारे में जानकारी ना देने के लिए नेपाल ने चीन से नाराजगी भी जाहिर की है। नेपाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी एजेंसी ने उन्हें चीन में निमोनिया के रहस्यमय प्रकोप के बारे में सचेत नहीं किया। उनके देश में भी इस मौसम में इस तरह की बीमारियां होती हैं। ऐसे में उनको इस बारे में जानकारी दी जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विश्व स्वास्थ्य संगठन का इस पर बयान आने के बाद नेपाल ने अलर्ट जारी किया है।

Back to top button