‘नागार्जुन’ के बॉडीगार्ड ने बुजुर्ग फैन को मारा धक्का, ट्रोल होते ही एक्टर ने मांगी माफ़ी

Viral news: तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर फैन से माफी मांगी, जिसे सिक्योरिटी गार्ड द्वारा धक्का मारे जाने का वीडियो वायरल हुआ था.

सुपरस्टार नागार्जुन ने रविवार को अपने एक फैन से माफी मांगी। दरअसल, हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नागार्जुन के एक बॉडीगार्ड ने इस फैन को धक्का दे दिया था। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्टर की काफी आलोचना हुई। इसके बाद रविवार को नागार्जुन ने एक ट्वीट शेयर कर अपने फैन से माफी मांगी। एक्टर ने ट्वीट के जरिए वादा किया है कि दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसके लिए अधिक सावधानी बरतेंगे।

बोले- मैं उस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं
रविवार को एक्टर ने वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘यह अभी-अभी मेरे संज्ञान में आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था!! मैं उस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतने का वादा करता हूं।’

यूजर्स ने लिखा- ‘आपको और आपके बाउंसर्स को शर्म आनी चाहिए’
इससे पहले सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने नागार्जुन को काफी ट्रोल किया था। वीडियो में जब बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का दिया तो नागार्जुन ने एक बार उसे पलटकर देखा तक नहीं।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘जितना बड़ा हो उतना ही विनम्र होना चाहिए पर यहां तो अहंकार सातवें आसमान पर है।’

वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘वह शख्स दिव्यांग है। आपको और आपके बाउंसर्स को शर्मा आनी चाहिए।’

वर्कफ्रंट पर नागार्जुन की अगली फिल्म धनुष स्टारर ‘कुबेरा’ है। वहीं आखिरी बार वो 2022 में रिलीज हुई रणबीर-आलिया स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1’ में नजर आए थे।

Back to top button