
‘नागिन’ फ़ेम मौनी रॉय का छलका दर्द, बोलीं-लगा मेरी जिंदगी खत्म…
Mouni Roy: टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती और अदाकारी का परचम लहरा चुकी मौनी रॉय इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं। एकता कपूर के शो ‘नागिन’ फ़ेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू दौरान चौकने वाला खुलासा किया है।
टीवी के बाद बॉलीवुड में अपने खूबसूरती और अदाकारी का परचम लहराने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस रियलिटी शो की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। मौनी की उनके पहले शो ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ से ही पहचान मिल गई थी, लेकिन उन्हें असल पहचान एकता कपूर के शो नागिन से मिली। लेकिन मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाली बात बताई है। मौनी ने कहा कि नागिन साइन करने से पहले मेरी तबीयत इतनी खराब थी, कि एक दिन में 30 गोलियां खानी पड़तीं और कई बार इंजेक्शन लेने पड़ते थे।

मौनी रॉय का बड़ा खुलासा
माशबेल इंडिया को दिए इंटरव्यू में मौनी ने कई चीजों पर बात की। एक्ट्रेस ने अपनी फिजिकल हेल्थ के सबसे मुश्किल दौर को याद किया। मौनी रॉय ने बताया- नागिन के शुरू होने से पहले, मैं ऐसे फेज में थीं, जहां लग रहा था मेरी जिंदगी खत्म हो गई है…मैं गंभीर तौर पर बीमार थी। मैंने झलक दिखला जा 9 खत्म ही किया था और मुझे L-4-L-5 की समस्या हो गई थी। जिससे मैं सीधा खड़ा नहीं हो पाती थी। मैं एक दिन में 30 गोलियां लेती थी। इंजेक्शन भी लगते थे।

‘लगा जिंदगी खत्म…’
उन्होंने बताया कि ‘नागिन’ से पहले वह फिजिकली हेल्दी नहीं थीं। उनका बुरा दौर चल रहा था। उन्होंने कहा,“नागिन शुरू होने से पहले, मैं एक ऐसे दौर में थी, जब मुझे लगा कि मेरा जीवन खत्म हो गया है। मैं बहुत बीमार थी।”

मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस की हाल ही में फिल्म ‘एलएसडी 2‘ रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने छोटा सा रोल किया था।