नागपुर हिंसा के आरोपी फहीम खान का घर जमींदोज, नगर निगम ने चलाया बुलडोजर

Nagpur Violence : नागपुर महानगरपालिका की टीम सुबह ही फहीम खान के घर पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि उसने कुछ वीडियो जारी किए थे और उत्तेजक बयान दिए थे, जिससे लोग भड़के और उन्होंने नागपुर शहर में उपद्रव काट दिया।

Nagpur Violence :महाराष्ट्र के नागपुर में बीते सोमवार को भड़की हिंसा मामले में मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. बुलडोजर से उनके घर के अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया है। फहीम खान पेशे से बुर्का विक्रेता है। आरोप है कि फहीम ने लोगों को उकसाकर भीड़ जुटाई थी. कोर्ट ने उसे 21 मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा था. पुलिस ने दावा किया है कि इस दंगे को भड़काने में मुख्य आरोपी 38 वर्षीय फहीम शमीम खान का हाथ है. शमीम माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नागपुर शहर अध्यक्ष है

नागपुर में पूरी तरह से हटा कर्फ्यू
पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा के दौरान हुए संपत्ति के नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. कर्फ्यू के चरणबद्ध तरीके से हटने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी, जब नंदनवन और कपिलनगर से प्रतिबंध हटाए गए. इसके बाद 22 मार्च को पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामबाड़ा में संचारबंदी समाप्त की गई. अब सभी प्रभावित क्षेत्रों से संचारबंदी हटने के साथ ही स्थिति सामान्य हो गई है.

फहीम खान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फहीम ने भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के लोगों को उकसाया था, जिसके बाद नागपुर में हिंसा भड़की थी. एफआईआर में भी उसका नाम दर्ज है. जानकारी के अनुसार, फहीम खान नागपुर के संजय बाग कॉलोनी यशोधरा नगर का रहने वाला है

Back to top button