Viral Video: सेल्फी लेने पर फैंस को नाना ने जड़ा जोरदार थप्पड़

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, वाराणसी में फिल्म जर्नी की चल रही शूटिंग के दौरान उन्होंने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर खुद नाना का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

हाल ही में नाना पाटेकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस मामले पर सफाई पेश की है। एक्टर ने कहा कि “मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मैंने किसी बच्चे को मारा है। हालांकि यह सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है। हमने एक रिहर्सल कर ली थी जिसमें मुझे एक पीछे से बंदा कहता है कि ए बुढऊ टोपी बेचनी है क्या। मैंने हैट पहना है। इसके बाद वो आता है और मैं उसे मारते हुए कहता हूं कि बदतमीजी मत करो। तमीज से पेश आओ ये तरीका नहीं है और वो भाग जाता है।”

नाना के अनुसार वायरल वीडियो में दिखा रहा शायद डर के कारण मौके से बाद में भाग गया। फिल्म से जुड़े लोगों ने उसकी काफी तलाश भी की। उन्होंने बताया कि शायद उस लड़के के किसी दोस्त ने इस घटना का वीडियो बनाया था जो वायरल है। उन्होंने कहा, “मैंने फोटो के लिए कभी किसी को मना नहीं किया है। आज तक ऐसा हमने कभी नहीं किया। वे कभी इस तरह से हरकत नहीं करते हैं। किसी पर हाथ नहीं उठाते हैं और लोगों से बहुत प्यार करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि वीडियो वायरल होने के बाद फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने बताया था कि वाराणसी का ये वीडियो उनकी ही फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। इस वीडियो को लेकर ‘आज तक’ से बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा था, “मुझे भी इस खबर के बारे में जानकारी मिली है। मैंने वीडियो देखा है। नाना पाटेकर ने किसी को नहीं मारा है। ये मेरी फिल्म का शॉट है। इस दृश्य में नाना पाटेकर को उनके पास आने वाले लड़के को सिर पर मारना होता है। शूटिंग चालू थी और ऐसा ही फिल्माया गया। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस दृश्य को अपने फोन से शूट कर के लीक कर दिया।”

अनिल शर्मा ने कहा था कि इस वीडियो के जरिए नाना पाटेकर की नकारात्मक छवि बनाई जा रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि फैंस इस वीडियो को समझें। साथ ही कहा कि ये फिल्म का शॉट है, नाना पाटेकर ने किसी को नहीं मारा है।

Back to top button