PM Modi in Lucknow: प्रधानमंत्री का यूपी दौरा, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का करेगें उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान लखनऊ में परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और श्री कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा वे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेश प्रस्तावों की शुरुआत भी करेंगे। चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के उद्घाटन के बाद, धरातल पर उतरेंगी 10 लाख करोड़ की परियोजनाए.

image credit-social media

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं और संभल में कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सरकार द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। वह श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर इसे लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। कल सुबह करीब 10.30 बजे यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करूंगा।’

पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking ceremony 4.0) का शुभारम्भ करेंगे, जिसमें ज्यादातर निवेश के प्रस्ताव काशी, अयोध्या और मथुरा के लिए होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या-मथुरा और काशी के लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ करने की योजना तैयार की गई है. पर्यटन विभाग की करीब 86 हजार करोड़ की निवेश प्रस्तावों का पीएम मोदी शुभारम्भ करने वाले हैं.

अयोध्या, मथुरा, काशी में आकार लेंगे बड़े निवेश प्रस्ताव

श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्याधाम में राम मंदिर के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ी है। आगे बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। इसमें देशी-विदेशी पर्यटक शामिल हैं। अयोध्या में पहले से ही बड़ी संख्या में निवेशकों ने रुख किया है। ग्राउंड ब्रेकिंग में भी अयोध्या में होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे के अलावा कई अन्य सेक्टर में निवेश के द्वार खुलेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाली अनुमानित पर्यटकों और भक्तों की संख्या को देखते हुए होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री का बार बड़ा ब्रांड यहां निवेश करेगा।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा में ग्राउंड ब्रेकिंग के निवेश प्रस्तावों के जरिए 13486.63 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। परियोजनाओं की शुरुआत के साथ ही यहां बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन संभव हो सकेगा, जबकि महादेव की नगरी काशी जो कि पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। काशी कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में बहुत ज़्यादा वृद्धि हुई है. वाराणसी में करीब 15,313.81 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ होगा।

पर्यटन विभाग द्वारा तैयार सूची के अनुसार, कुल 124 निवेशक यहां अपने उद्यम स्थापित करेंगे, जिससे पूर्वांचल में 43 हजार से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। महानिदेशक पर्यटन मुकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों को एक अच्छा अनुभव हो इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। यहां हर स्थल की कनेक्टिवीटी बढ़ने से भी पर्यटन की सम्भावनाओं का विकास हुआ है।

यूपी में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प

अयोध्या, मथुरा और काशी के अलावा अन्य धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के पर्यटन स्थलों का भी विकास होगा. इसके लिए कई निवेश प्रस्ताव ग्राउंड ब्रेकिंग में शामिल किए गए हैं। सबसे ज़्यादा जोर नैमिष तीर्थ क्षेत्र पर है. नैमीशारण्य के लिए सीतापुर में 21,801.8 करोड़ की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना बनायी गयी है. यह क्षेत्र सीएम योगी की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है।

इसके अलावा ऋषिमुनियों की तपस्थली चित्रकूट,भगवान गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर,तीर्थराज प्रयागराज, शक्ति उपासना के केंद्र मीरजापुर को मिलाकर कुल 8 धार्मिक स्थलों में 86 हजार करोड़ की परियोजनाएं आकार लेंगी। कुशीनगर में 1152.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ होगा तो वहीं संगमनगरी प्रयागराज में 9619.9 करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। अगले वर्ष 2025 महाकुंभ को देखते हुए इन निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ महत्वपूर्ण होगा। चित्रकूट में भी 7047.37 करोड़ रुपए की परियोजनाएं मूर्त रूप लेने जा रही हैं।

Back to top button