Loksabha Election: आजमगढ़ से पीएम मोदी की ललकार, कोई माई का लाल हटा नहीं सकता CAA…

Loksabha Chunav: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को यूपी के आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। रैली के मंच से पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। आइए जानते हैं पीएम मोदी की रैली की खास बातें।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की चौथे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। 3 फेज की वोटिंग और बाकी है। चुनाव के लिहाज से सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश है जहां लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। हर राजनीतिक दल की नजर इन सीटों को जीतने पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को यूपी के आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। भाजपा ने यहां से नीलम सोनकर को टिकट दिया है। रैली के मंच से पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

पीएम मोदी राम और भारत माता के जयकारे से शुरू की रैली

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की पहचान दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखती है उसका ये परिचय है। पीएम ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं एक ही नारा और संकल्प सुनाई देता है और वो है- फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने अपनी रैली की शुरुआत लोगों को राम-राम और भारत माता के जयकारे से की। पीएम मोदी ने इस दौरान जिन लोगों ने हाथों में तस्वीर ले रखी थी, उनसे तस्वीरों को भी मंगवाया। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले वह बनारस में थे और जिस तरह से काशी वासियों ने वहां लोकतंत्र का उत्सव मनाया वो बेहतरीन था। हर ओर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की तस्वीरें छाई हुई हैं।

लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही इस कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है। ये सभी भाई बहन हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई है जो बहुत समय से हमारे देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये सब बंटवारे का शिकार हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि ये लोग जब चाहे तब भारत आ सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए, धर्म बचाने के लिए भारत मां की गोद में शरण  लिए हुए हैं। लेकिन कांग्रेस ने इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोटबैंक नहीं थे। ये आज भी कहते हैं कि जिस दिन मोदी जाएगा उस दिन सीएए भी जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोई ऐसा माई का लाल पैदा हुआ है क्या जो सीएए को खत्म कर सके। 

आप सीएए नहीं मिटा सकेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो। मैं भी मैदान में हूं और आप भी। आप सीएए नहीं मिटा सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में बंगाल से लेकर पंजाब तक रहने वाले शरणार्थी भारत मां के लाल बन जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की एक और गारंटी कश्मीर में भी दिख रही है। बीचे 5 दशकों से कश्मीर हर चुनाव का मुद्दा होता था। हर दल इस मुद्दे को भुनाते थे। पीएम ने कहा कि पहले लोग डरते थे कि न जाने कब कश्मीर में गोली चलने और बमबारी की खबर आ जाए। पीएम ने कहा कि मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। पीएम ने कहा कि इस बार श्रीनगर में वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए। पीएम ने कहा कि ऐसा काम वही कर सकता है जिसमें राष्ट्रवाद भरा हो। 

सपा-कांग्रेस भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण का सामान बेचते हैं- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 10 साल पहले हर जगह स्लीपर सेल, दंगे आते होते थे। आजमगढ़ का तो नाम ही कुछ और कर दिया गया था। पीएम ने कहा कि देश में कहीं भी कोई बम विस्फोट होता था तो लोग आजमगढ़ की ओर देखते थे। सपा के शहजादे आतंक फैलाने वाले दंगाइयों को सम्मान देते थे। उन्हें सुरक्षा कवच देते थे। पीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस दो दल हैं लेकिन इनकी दुकान एक ही हैं। ये भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण का सामान बेचते हैं। 

विपक्ष आरक्षण को छीनना चाहता है- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि ये लोग पिछड़े दलित आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा छीनकर भी अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि ये देश के बजट को बांटना चाहते हैं। बजट का 15 फीसदी माइनॉरिटी को देना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि देश के संविधान के लिए हमें एकता की जरूरत है। पीएम ने कहा कि ये 70 साल तक हिंदू मुसलमान करते रहे। आओ एक हो के देश का नाम रौशन करें। 

हमने घर शौचालय और गैस पहुंचाया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर को गाली देने के लिए अभियान चला रहे हैं। अपने वोटबैंक के लिए हमारी आस्था पर चोट कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने और सपा ने लोगों को बदहाल छोड़ दिया था। लेकिन मोदी ने सबके पास घर शौचालय और गैस पहुंचाया। 

70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का इलाज सरकार कराएगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हर परिवार में आजकल बुजुर्ग होते हैं। अब मैं एक और कार्य लेकर आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि इलाज का बोझ आने पर बच्चों को चिंता होती है। इसलिए 70 साल से ऊपर के आपके परिवार में जो भी लोग होंगे उन सभी के इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की है। ये मोदी की गारंटी है। पीएम ने कहा कि मैनें एक और योजना शुरू की है जिसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है। लोगों को 75 हजार रुपये मिलेंगे जिससे लोग सोलर पैनल लगाएंगे। बिजली का इस्तेमाल लोग करेंगे और अगर ज्यादा बिजली होगी तो वो योगी सरकार खरीद लेगी। पीएम ने कहा कि लोग बिजली बेच के पैसे भी कमा सकेंगे।

लोगों ने सपा का गुंडा राज देखा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के शहजादे को इन कार्यों से पेट में दर्द होता है। लोगों ने सपा का गुंडा राज देखा है। शाम होते ही लोग अपने घरों में चले जाते थे। माताओं-बहनों का बाहर निकलना मुश्किल था। पीएम ने कहा कि आज भाजपा सरकार में यूपी इन सब चीजों से बाहर आ चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी ने आज दंगाइयों, माफिया और अपहरणकर्ताओ की कमर तोड़ दी है। यूपी में स्वच्छता अभियान भी तेजी से चल रहा है। पीएम ने कहा कि यहां के स्थानीय उत्पादों को दुनिया तक पहुंचाना है इसलिए मैं वोकल फोर लोकल की बात करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं द्वारका जी के दर्शन करने गया था लेकिन ये कांग्रेस वाले इसका भी मजाक उड़ा रहे थे। पीएम ने कहा कि यदुवंश का महत्व कौन समझता है ये आप जानते हैं। हमने वोट के लिए नहीं बल्कि यदुवंश के सम्मान में मोहन यादव को एमपी का सीएम बनाया है। पीएम मोदी ने आजमगढ़ से निरहुआ और लालगंज से नीलम सोनकर को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की है। 

Back to top button