
अगले 24 घंटे भयंकर आंधी-तूफान और बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
Heavy Rain Alert : पूर्वी यूपी समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली समेत 10 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की गई है। कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम जोरदार बारिश हो रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों भारी बारिश हो रही है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी लगातार बारिश से सड़कों में पानी भर गया है. इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवा के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में प्री-मानसून गतिविधि
मौसम विभाग ने बताया कि प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो रही है. अगले दो दिनों में कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसके वजह से तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गुणवत्ता कुछ हद तक बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार 26 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ आगरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, महोबा, प्रयागराज और वाराणसी में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्री मानसून बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि 27 अप्रैल से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के मौसम में बदलाव आएगा. इन राज्यों के कई भागों में तेज बारिश के साथ गरज चमक और कहीं कहीं बर्फ के गोले गिरने के भी संभावना है.