
बंगाल में ट्रेन हादसा, तीन डिब्बे पटरी से उतरे; मच गई अफरा-तफरी
Train Accident: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सिंकदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पश्चिम बंगाल के नलपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से (Train Accident) उतरने की खबर सामने आई है। रेलवे को तरफ से बताया गया है कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नालपुर स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है. इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं. एक पार्सल बोगी और दो यात्री बोगी पटरी से उतर गईं. कुल तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इनमें एक पार्सल वैन थी। मौके पर रेलवे का प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है। डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।
यह हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ, जहां अचानक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे थे. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभी प्रभावित यात्रियों को धीरे-धीरे सुरक्षित निकाला जा रहा है. कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.