अतुल सुभाष सुसाइड पर कंगना रनौत के बिगड़े बोल, सोशल पर जमकर हुयी ट्रोल…

Atul Subhash suicide: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अतुल सुभाष की आत्महत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंगना रनौत ने कहा है कि ऐसे मामलों में 99 फीसदी पुरुषों की ही गलती होती है।

Kangana Ranaut on AI Engineer Suicide Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने बीते दिन पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी। उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो जारी अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है। इस मामले में देशभर में खूब चर्चा हो रही है।अब अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इंजीनियर अतुल की आत्महत्या (Atul Subhash suicide) मामले में एक विवादित बयान दिया है, जिसकी वजह से वह खूब ट्रोल हो रही हैं।

99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है- कंगना

कंगना ने कहा, “उनका वीडियो दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है, लेकिन जो इसमें साम्यवाद, समाजवाद और एक तरह से नारीवाद का कीड़ा है, वो दिक्कत वाली बात है।”उन्होंने आगे कहा, “एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते। 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं।”

कंगना रनौत ने कहा कि देश शॉक्ड है। उनका वीडिया दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है। लेकिन जो कम्युनिजम, सोशलिज्म और एक तरह से निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा है इसमें, वो दिक्कत वाली बात है। 

उल्लेखनीय है कि अतुल सुभाष ने विगत दिनों आत्महत्या कर ली थी। अतुल पर उनकी पत्नी नीकिता सिंघानिया ने दहेज उत्पीड़न सहित कई और भी केस दर्ज करवाए थे। जिससे तंग आकर अतुल ने बेंगलुरु में अपने घर पर ये कदम उठाया। बताया जाता है कि पुलिस को जहां से अतुल की लाश मिली है, वहां पर एक तख्ती भी मिली, जिसपर लिखा था ‘जस्टिस इज ड्यू’, यानी इंसाफ अभी बाकी है।

Back to top button