
Bengaluru Case: महालक्ष्मी के पति का बड़ा दावा…मेरी पत्नी का था लव अफेयर और नौ महीने से…
Bengaluru case: बेंगलुरु हत्याकांड को लेकर चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच महालक्ष्मी Mahalaxmi के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का अशरफ के साथ लव अफेयर था।
Mahalakshmi Murder Mystery: दिल्ली का श्रद्धा वाकर मर्डर केस आज भी लोग भूले नहीं है। ठीक उसी तरह अब बेंगलुरु में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी भी आम इंसान के होश उड़ सकते हैं। इस मामले में महिला के पति ने बड़ा दावा किया है। हेमंत ने कहा कि उसकी पत्नी अशरफ के साथ रिश्ते में थी। वह अशरफ के साथ ही फ्लैट में रहती थी। वह एक नाई की दुकान पर काम करता है। हेमंत ने आगे दावा किया कि अशरफ उत्तराखंड का रहना वाला है। आशंका है कि उसने ही महालक्ष्मी के 30 टुकड़े कर फ्रिज (Bengaluru case) में रखा है।
कैसा था कमरे का मंजर?
जब महालक्ष्मी की लाश से बदबू आने लगी तो मकान मालिक ने पड़ोसियों की मौजूदगी में दरवाजा खोला। कमरे का मंजर देखकर सभी लोग बाहर भाग उठे। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कमरे का मंजर देख पुलिस भी दंग रह गई। कमरे के चारों तरफ मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे। फ्रिज के ऊपरी खाने में महालक्ष्मी का पैर रखा हुआ था। वहीं, फ्रिज के सबसे नीचे खाने में सिर रखा था।
दरअसल, करीब 19 दिन बाद इस कमरे का दरवाज़ा बीते शनिवार यानी 21 सितंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खुला था. उस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पांच महीने पहले ही महालक्ष्मी किरायेदार के तौर पर रहने आई थी. नेपाल की रहने वाली महालक्ष्मी वहां अकेली रहती थी. पड़ोसी भी उसे नहीं जानते थे. वजह ये थी कि हर रोज़ वो सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकलती और रात साढ़े दस के बाद ही घर लौटती. महालक्ष्मी की मां और बहन बेंगलुरु में रहते हैं. दो सितंबर के बाद अचानक महालक्ष्मी का फोन बंद हो गया. उसकी मां और बहन लगातार फोन करते रहे, पर बात नहीं हो रही थी।
पड़ोसियों ने दावा किया है कि महालक्ष्मी एक और अजनबी के साथ आती-जाती थी। अजनबी शख्स उसे पिक और ड्रॉप करने आता था। महालक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिए पुलिस अजनबी शख्स के तलाश में भी जुटी है।