दिल्ली की बारिश ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड, अभी और डूबेगी राजधानी
Delhi rain: राजधानी दिल्ली में मानसून राहत के साथ-साथ आफत भी लेकर आया है। आईएमडी की मानें तो अगले दो-तीन दिनों में जमकर बारिश होगी। अभी पहली बारिश में ही दिल्ली की यह हालत हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा गिर गया। बारिश देर रात तीन बजे शुरू हुई थी। सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। लोगों ने भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और यातायात जाम में फंसे वाहनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
जानकारी ऐसी है कि 88 साल बाद जून के महीने ने इतनी बारिश देखी है। जब सुबह बारिश शुरू हुई तो खबर आई कि आईजीआई एयरपोर्ट पर छत का एक हिस्सा गिर गया। जिससे एक शख्स की मौत भी हो गई। आम लोगों को हो रही ऐसी दिक्कतों से जुड़ी खबरें कई और जगह से भी सामने आ रही हैं।
लंबा ट्रैफिक जाम, कहां क्या हाल?
भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई जगह जलभराव हो गया, कई रिहायशी कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई है और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। मेट्रो की गति भी काफी धीमी है। दिल्ली में कई जगह लंबा ट्रैफिक जाम है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में सफदरजंग बेस स्टेशन पर 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक सफदरजंग स्टेशन पर 148.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
स्पाइसजेट और इंडिगो ने खराब मौसम का हवाला देते हुए उड़ानों के लिए सलाह जारी की है। स्पाइसजेट ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की, “दिल्ली (डीईएल) में खराब मौसम के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।” नोएडा और गुरुग्राम के भी कई इलाकों में पानी भर गया है। इससे लोगों को सुबह ऑफिस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। राजीव चौक इलाके में पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गईं हैं।