Happy New Year 2025: इन शानदार मैसेज और शायरी के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई…
Happy New Year 2025 : नया साल हमारे जीवन में नई खुशियां लेकर आता है। हमें नई ऊर्जा और उत्साह से भर देता है। 2025 के साल का स्वागत करने के लिए अपनों को भेजें ये स्पेशल शायरी और मैसेज।
Happy New Year 2025 Wishes: नया साल आने वाला है, और सभी लोग अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं देने की तैयारी कर रहे हैं। आज के डिजिटल युग में WhatsApp एक प्रमुख माध्यम बन गया है जिससे लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं। अगर आप भी नए साल की शुभकामनाएं व्हाट्सएप पर भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आसान तरीकों को फॉलो करें।
स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
– नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
– नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
नए साल पर यही दुआ है हमारी
खुशियों से भर जाए जिंदगी तुम्हारी
कभी ना हो किसी से जीवन में तकरार
खुदा से आपके लिए यही दुआ है हमारी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 (Happy New Year 2025 Wishes)
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
Happy New Year 2025