BJP 2nd List: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, नितिन गडकरी, पियूष गोयल समेत कई दिग्गजों को टिकट

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन पूर्व सीएम, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम है

image credit-social media platform

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इससे पहले भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और इस बार पार्टी ने 72 उम्मीदवारों का एलान किया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए 72 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इसमें हरियाणा की दस में छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने करनाल, अंबाला, भिवानी, सिरसा, गुरुग्राम और फरीदाबाद से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इससे पहले भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और इस बार पार्टी ने 72 उम्मीदवारों का एलान किया। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। खट्टर ने एक दिन पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दिया था। नागपुर से नितिन गडकरी को टिकट मिला है।

दूसरी लिस्ट में दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल की दो-दो, गुजरात की सात, हरियाणा की छह, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 20-20, मध्य प्रदेश की पांच, तेलंगाना की छह, दमन एवं द्वीप और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारा है।

बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद), राव इंद्रजीत सिंह (गुरुग्राम) और  चौधरी धरमबीर सिंह (भिवानी-महेंद्रगढ़) को फिर से टिकट दिया है। वहीं बंतो कटारिया को अंबाला और सिरसा से अशोक तंवर को मैदान में उतारा है।

खट्टर पर खेला दांव
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से उतारकर बीजेपी ने बड़ा दांव चला है। खट्टर पहले करनाल से विधायक थे। लेकिन अब वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। खट्टर ने बुधवार को राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया थ। विधानसभा में करनाल सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले खट्टर ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब निर्वाचन क्षेत्र की देखरेख करेंगे।

यहां देखिये पूरी लिस्ट

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बीजेपी का क्या है प्लान?
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं, बीजेपी का सभी सीटों को जीतने का प्लान है। हरियाणा में लगभग 23 प्रतिशत जाटों की आबादी है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से कम से कम 40 पर सीधा जाटों का प्रभाव है। 2014 के विधानसभा चुनाव में जाटों ने भाजपा को एकतरफा वोट दिया था। लेकिन 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के बाद पासा पलट गया। 2019 के विधानसभा चुनाव जाटों का वोट कांग्रेस ( 30 सीट), जेजेपी (10 सीट) और आईएनएलडी (1) को गया था।

Back to top button