नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे हुआ था हादसा? RPF की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा…

New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की है। जिस रिपोर्ट में सुरक्षाबलो ने भगदड़ की वजह बताई।

New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात अचानक प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का प्लैटफॉर्म बदलने की घोषणा से भगदड़ मची थी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि शनिवार रात 8 बजे प्लैटफॉर्म संख्या 12 से शिव गंगा एक्सप्रेस रवाना होने के बाद स्टेशन पर भारी भीड़ जुटने लगी थी। इसके चलते प्लैटफॉर्म 12-13, 14-15 और 16 पर जाने वाले रास्ते जाम हो गए। सूचना पाकर एफओबी-2 पर पहुंचे सह सुरक्षा आयुक्त ने स्टेशन निदेशक को स्पेशल गाड़ी को यात्रियों से भरते ही चलाने की सलाह दी। साथ ही टिकट बिक्री बंद करने को भी कहा था।

रेलवे ने ऐन मौके पर बदल दिया प्लेटफॉर्म

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म 14 पर, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म 15 पर खड़ी थी और प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफार्म 14 पर मौजूद थी, इन सबके कारण यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई थी।

रिपोर्ट में कहा गया है, “घोषणा सुनकर यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज (एफओबी) 2 और 3 के जरिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने लगे और मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए और घायल हो गए और अन्य यात्री सीढ़ियों पर चलने लगे।”

भगदड़ में 18 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। एक अधिकारी के अनुसार, बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमना सख्त वर्जित है। इस नियम को लागू करने और यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। टीमें प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या पर कड़ी नज़र रख रही हैं ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। भगदड़ में 30 लोग घायल भी हुए हैं। 

Back to top button