जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमला, 1 जवान शहीद; एक आतंकी मारा गया

Kupwara Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच एक बार फिर जारी मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए हैं। वहीं एक के शहीद होने की खबर है।

जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmi) के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और पाकिस्‍तानी सेना के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी (LOC) पर मच्छल (Kupwara Terror Attack) सेक्टर में भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के एक हमले को विफल बनाया है। बैट में शामिल एक आतंकी मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जवान कमकारी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों को कमकारी इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हमले के बाद आतंकियों के जंगल में भागने की आशंका है। अतिरिक्त जवानों को जंगल में भेजकर तलाशी की जा रही है।

मुठभेड़ में एक जवान शहीद

मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए। सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया।  एक सैन्यकर्मी इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुआ है। बाकी चार घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि आतंकियों के एक समूह को भारतीय क्षेत्र में घुसने में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम मदद कर रही थी. तभी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ। इसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों से किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सेना ने हाल में ही LOC पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया था।

Back to top button