Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले जनता को बड़ी सौगात, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देशभर में 2 रुपए प्रति लीटर कमी करने का ऐलान किया। सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं, नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया प्लेटफार्म

केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है। घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं।

बता दें, केंद्र सरकार के फैसले से पहले राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट 4 फीसदी कम करने का ऐलान किया था। इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। राजस्थान के जयपुर शहर में आज यानी 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.83 से घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आम जनता को राहत देते हुए राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ा फैसला सुनाया है। राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी VAT 2 प्रतिशत कम कर दिए गए है। इस घोषणा के साथ ही राज्य में पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5. 30 और डीजल 1.34 से लेकर 4.85 रुपये सस्ता हो गया है।

महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत?
नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है।

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 87.62 रुपये हो गई है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये हो गई है। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर हो गई और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है।  

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल का रेट
बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं। आप अपने फोन पर SMS के जरिए रोज अपने शहर समेत अन्य राज्यों के पेट्रोल-डीजल की कीमत पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

Back to top button