केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के साथ फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ, Air India ने मांगी माफी

Shivraj singh Air India News: शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की टूटी हुई सीट पर बैठकर सफर करना पड़ा है जिससे वो खासा नाराज हो गए। शिवराज सिंह ने इस बात की जानकारी खुद अपने एक्स हैंडल से दी है।

Shivraj singh Air India News: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में टूटी हुई सीट पर सफर करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया पर जमकर नाराजगी जताई. एक्स पर किए पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है. शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर एयर इंडिया एयरलाइंस की सर्विस पर सवाल उठाए.

शिवराज सिंह को मिली टूटी सीट

इस दौरान उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट में टिकट बुक करवाया और उन्हें सीट आवंटित हुई। लेकिन शिवराज सिंह ने कहा कि जब वह सीट पर जाकर बैठे, तब उनकी सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। उन्होंने कहा कि इस सीट पर बैठना काफी तकलीफदायक था। इसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने क्रू मेंबर से शिकायत भी की, तब भी उनको कुछ फायदा नहीं हुआ।

टाटा कंपनी को भी खूब सुनाया

शिवराज सिंह ने आगे कहा, ”मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

एयर इंडिया ने मांगी माफी

एयर इंडिया ने इसके बाद शिवराज सिंह से माफी मांगी। कंपनी ने ट्वीट किया, “आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया आश्वस्त रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए इस मामले पर सावधानीपूर्वक विचार कर रहे हैं। हम आपसे बात करने का अवसर पाकर प्रसन्न होंगे।”

Back to top button