NEET पेपर लीक केस में सुनवाई टली, वकील पर ही भड़के CJI

CJI DY Chandrachud: नीट यूजी परीक्षा 2024 में हुए पेपर लीक मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार और मंगलवार को अपनी अनुपलब्धता बताकर कोर्ट से बुधवार को सुनवाई के लिए अनुरोध किया।

Neet UG Exam 2024: पेपर लीक मामले (Neet UG Exam 2024) की आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने आज सुनवाई के बाद मामले को 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया। कुछ संबंधित पक्षों को केंद्र सरकार और एनटीए द्वारा अदालत में दायर हलफनामा नहीं मिलने के कारण इस मामले की सुनवाई स्थगित की गई है। इस दौरान जब CJI ऑर्डर लिखवा रहे थे, तभी कोर्ट रूम कुछ ऐसा हुआ कि वह बिदक पड़े।

सोमवार को होगी अगली सुनवाई

दरअसल,  मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ इस परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाली 30 से ज्यादा याचिका पर सुनवाई कर रही है। कल जब एनटीए और सरकार ने इस मामले में हलफनामा सौंपा तो कई पक्षों के वकीलों ने कोर्ट के सामने यह बात उठाई कि उन्हें हलफनामे की कॉपी नहीं मिली है। तब सीजेआई ने कहा कि मामले की सुनवाई अब कल यानी शुक्रवार को की जाएगी। इसके चंद सेकंड बाद ही उन्होंने कहा कि सोमवार को अगली सुनवाई होगी।

जज आप नहीं हैं, सौभाग्य से जज मैं हूं- सीजेआई

सीजेआई द्वारा सुनवाई की नई तारीख देने और ऑर्डर लिखवाने के दौरान ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार और मंगलवार को अपनी अनुपलब्धता बताकर कोर्ट से बुधवार को सुनवाई के लिए अनुरोध किया। तभी वरिष्ठ वकील जे नेदमपारा, जो छात्रों के एक समूह की एक याचिका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने कहा कि वह बुधवार के लिए राजी हैं। इस पर CJI चंद्रचूड़ बिगड़ गए और वकील नेदमपारा से पूछ डाला, एक सेंकड, मिस्टर नेदमपारा, जज आप नहीं हैं, सौभाग्य से जज मैं हूं। आप खामोश रहें।” इसके बाद सीजेआई ने कहा कि बुधवार को छुट्टी है, इसलिए मामले की अगली सुनवाई अब गुरुवार यानी 18 जुलाई को होगी।

इस बीच, केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सौंपे हलफनामे में बताया है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी 2024’ में न तो इस बात के संकेत मिले हैं कि ‘‘बड़े पैमाने पर कदाचार’’ हुआ और न ही ऐसे संकेत हैं कि स्थानीय उम्मीदवारों के किसी समूह को लाभ पहुंचा हो।

Neet UG Exam 2024 में कुल 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त किए, जो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के इतिहास में अभूतपूर्व है। इस सूची में हरियाणा के एक केंद्र के छह छात्र शामिल हैं, जहां परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर संदेह उत्पन्न हुआ। यह आरोप लगाया गया है कि कृपांक के चलते 67 छात्रों को शीर्ष रैंक प्राप्त करने में मदद मिली।

Back to top button