नवाब मलिक का तीखा हमला, बोले- भाजपा और ड्रग्स माफियाओं के सबंध

sameer wankhede nawab malik

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा है। मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाया।

नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में फडणवीस के इशारे पर ड्रग्स का धंधा चल रहा है। मलिक ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं का ड्रग पेडलर से क्या कनेक्शन है?

जानकारी के मुताबिक, इस ड्रग पेडलर का नाम जयदीप राणा है। जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल यह व्यक्ति जेल में है।

अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करके यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर भाजपा और ड्रग्स माफियाओं का क्या कनेक्शन है?

मलिक ने कहा कि जयदीप राणा से उनके रिश्ते अच्छे हैं, इस मामले में वह 2021 में गिरफ्तार भी हो चुका है। वहीं, प्रदीप गाबा ड्रग्स खेल का बड़ा किरादर है।

उन्होंने सवाल किया कि बड़े बड़े ड्रग पेडलर क्यों छोड़ दिए जाते हैं। इसका साफ मतलब है कि भाजपा और ड्रग्स माफियाओं के बीच अच्छे रिश्ते हैं। फडणवीस और राणा के संबंध की जांच होनी चाहिए। 

आरोपी को समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण

केंद्रीय मंत्री अठावले को एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े के परिजनों से मिलने को लेकर भी नवाब मलिक ने सवाल उठाए हैं। मलिक ने कहा कि वानखेड़े के परिवार वालों से अठावले क्यों मिले? आरोपी के परिवार को समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।  भाजपा नेताओं के संबंध ड्रग पेडलरों के साथ है।

क्रांति वानखेड़े पर बरसे मलिक

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडेकर को घेरते हुए कहा कि मराठी अस्मिता की चादर ओढ़कर आप खुद को और परिवार को बचाने का जो प्रयास कर रही हैं, वह कामयाब नहीं होगा।

आपको मालूम होना चाहिए कि आपके पति महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले लोगों के साथ में मिलकर राज्य के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। बेगुनाह लोगों को जेल में डाल रहे हैं,वसूली का रैकेट चला रहे हैं। इन सबके बावजूद आपको लगता है कि महाराष्ट्र सरकार आपकी मदद करें?

पिंजरे का तोता हैं वानखेड़े

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से जिन्न की जान एक तोते में होती है, उसी तरह समीर वानखेड़े एक तोते की तरह हैं और जो राक्षसी सोच के लोग हैं, वह उनका समर्थन कर रहे हैं और भाजपा भी उनका समर्थन कर रही है।

उन्हें भय होने लगा है कि अगर समीर वानखेड़े जेल में चले गए तो सारे काले कारनामों की पोल खुल जाएगी।

इस तरह से उगाही का धंधा समीर वानखेड़े चला रहे हैं, इस बात का खुलासा हो जाएगा। अब समीर वानखेड़े और उनके समर्थक हाई कोर्ट से गिरफ्तारी न होने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button