नायब सैनी ही होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री… शपथ के साथ ही युवाओं को देंगे दिवाली गिफ्ट
Hariyana CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में नायब सैनी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बुधवार को पंचकूला में भाजपा की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया। मीटिंग में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और विधायक कृष्ण बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी विधायकों ने सहमति जताते हुए उन्हें विधायक दाल का नेता चुना.
गौरतलब है कि बीजेपी अपने दम पर हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. आज गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई हो रही है. इस बैठक में हरियाणा प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी विप्लव देब, और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए.
आपको बता दें कि अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है था.
शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी
चुनाव के दौरान पंचकूला में अमित शाह ने खुद कहा था कि नायब सिंह ही मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं 17 अक्टूबर को होने वाले सीएम पद के शपथ ग्रहण की भी तैयारियां की जा रही हैं. अमित शाह ने ज्यादातर चुनावी राज्यों में संगठन और रणनीति को संभालने का दायित्व निभाया है और पार्टी में ‘चाणक्य’ की भूमिका निभाते आए हैं.
समारोह में पीएम समेत 37 लोग होंगे विशेष अतिथि
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया, समारोह में पीएम मोदी समेत 37 विशेष अतिथि होंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री, एनडीए घटक दल के राष्ट्रीय नेता, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री शामिल हैं। हम लोग सभी के संपर्क में हैं और सौ फीसदी हाजिरी पूरी होगी।
उन्होंने बताया 17 को करीब 11 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और लगभग एक बजे तक समारोह संपन्न हो जाएगा। उधर, शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के हरियाणा निवास पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी समेत प्रदेश के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
शपथ के साथ ही 24 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
हरियाणा में मिली एतिहासिक जीत के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नजरों में नायब सिंह सैनी का कद बढ़ा है। ऐसे में उनके नाम को लेकर कोई संशय नहीं है। शपथ ग्रहण से पूर्व मुख्यमंत्री सैनी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही 24 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें…