काशिफ खान से नाम जोड़े जाने पर समीर वानखेड़े बोले- नो कमेंट, वो झूठ बोल रहे हैं
मुंबई। आर्यन खान ड्रग केस में महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा लगाए जा रहे एक के बाद एक आरोप से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े घिरते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को नवाब मलिक के एक और धमाके ने वानखेड़े की मुसीबत और बढ़ा दी है।
फैशन टीवी के इंडिया हेड काशिफ खान के साथ नाम जुड़ने पर वानखेड़े ने किसी भी प्रकार की टिप्प्णी करने से इंकार कर दिया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बस इतना कहा है कि नवाब मलिक के आरोप झूठे हैं और कानून इस मामले में अपनी कार्रवाई करेगा।
दरअसल नवाब मलिक ने आज सुबह प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा था कि फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान एक ड्रग माफिया है और वह पूरे देश में ड्रग व सेक्स रैकेट चलाता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े की काशिफ खान से दोस्ती है। उस दिन क्रूज पर काशिफ भी मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे गिरफ्तार नहीं किया था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए पहुंचे थे कोर्ट
दूसरी ओर भ्रष्टाचार और रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े पर मुंबई पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से इस मामले में चार सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी। वानखेड़े ने इस फैसले को कोई में मुम्बई हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी।
इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी या कोई भी कार्रवाई से पहले मुंबई पुलिस को तीन कार्य दिवस का नोटिस देना होगा। इसके अलावा उन्होंने आरोपों की जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की मांग की थी।