Andhra में भी NDA सरकार… चंद्राबाबू नायडू ने ली चौथी बार सीएम पद की शपथ

Andhra CM Oath Ceremony: आंध्र प्रदेश में चंद्राबाबू नायडू आज चौथी बार सीएम पद की शपथ ली। विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तेलंगाना बीजेपी के नेता जी.किशन रेड्डी, रामदास अठावले, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू , नितिन गडकरी, अनुप्रिया पटेल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा एक्टर चिरंजीव, रजनीकांत शामिल हुए।

चंद्राबाबू नायडू ने सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने शपथ ली। पवन कल्याण आंध्र के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। नायडू मंत्रिमंडल में तेलगूदेशम के 21, जनसेना पार्टी के 3 और बीजेपी के एक मंत्री बनाए गए हैं। चंद्राबाबू की सरकार में उनके बेटे नारा लोकेश भी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।

नायडू की कैबिनेट में 17 नए चेहरे
नायडू की मंत्रिपरिषद में 17 नए चेहरे हैं। बाकी पहले भी मंत्री रह चुके हैं। टीडीपी प्रमुख ने एक पद खाली रखा है। मंत्रिपरिषद में तीन महिलाएं हैं। वरिष्ठ नेता एन मोहम्मद फारूक मंत्रिपरिषद में अकेले मुस्लिम चेहरा हैं। मंत्रियों की सूची में पिछड़ा वर्ग से आठ, अनुसूचित जाति से तीन और अनुसूचित जनजाति से एक व्यक्ति शामिल है। नायडू ने कम्मा और कापू समुदायों से चार-चार मंत्री शामिल किए हैं। रेड्डी से तीन और वैश्य समुदाय से एक को कैबिनेट में जगह मिली है।

नारा लोकेश भी बने मंत्री
चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश को भी चंद्रबाबू नायडू सरकार में मंत्री बनाया गया है. इनके अलावा टीडीपी आंध्र प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन्नायडू और जनसेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर भी कैबिनेट में हैं. जनसेना पार्टी के तीन मंत्री पवन कल्याण, नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश हैं, जबकि बीजेपी के कोटे से सत्य कुमार यादव एकमात्र मंत्री हैं. चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं हैं. एन मोहम्मद फारूक के रूप में एक मुस्लिम चेहरे को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

किस पार्टी को मिली कितनी सीट?
लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए थे. यहां तेलुगू देशम पार्टी ने जनसेना और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. तीनों दल ने मिलकर जगन मोहन रेड्डी की सरकार को बुरी तरह हराया. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में NDA को 175 में से 164 सीटों पर जीत मिली. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को 135 सीटें, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं. वहीं जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को सिर्फ 11 सीटों पर ही जीत मिली. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला.

शपथ ग्रहण में मौजूद पीएम मोदी
विधायक दाल के बैठक के बाद आंध्र प्रदेश में NDA नेताओं ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात करके उनसे एन चंद्रबाबु नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया था। आज चंद्रबाबु ने सीएम पद की शपथ ले ली है। इस शपथ ग्रहण समारोह में देश की तीसरी बार कमान संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें…

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से…. नए स्पीकर का होगा चुनाव

मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल! सूची में राजनाथ, गडकरी, जयंत समेत कई नाम…

सरकार गठन से पहले TDP ने बढ़ाई टेंशन, इन मंत्रालयों पर है नायडू की नज़रें

Back to top button