नीरज चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे, ब्रांड वैल्यू में जबदस्त बढ़त

Brand value of Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू के मामले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से आगे निकल सकते हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में सफलता से जेवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और निशानेबाज मनु भाकर की ब्रैंड वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है। नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू लगभग 330 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है तो वहीं, मनु भाकर ने एक ड्रिंक्स कंपनी के साथ 1.5 करोड़ रुपये का ब्रांड एंडोर्समेंट डील साइन किया है। पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा और हार्दिक पांड्या की ब्रांड वैल्यू लगभग बराबर थी, लेकिन पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज की ब्रांड वैल्यू में फायदा मिलेगा। फाइनेंशियल एडवाइजरी क्रोल (Kroll) के मुताबिक नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 330 करोड़ रुपये पार करने वाली है।

ब्रांड वैल्यू में हार्दिक से आगे नीरज चोपड़ा

भारत में नॉन-क्रिकेटर स्पोर्ट्सपरसन में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू (Brand value ) नीरज चोपड़ा की ही है। नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और इसके बाद पेरिस ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता। ओलंपिक से पहले नीरज का ब्रांड मूल्यांकन भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के समान था, लेकिन उम्मीद है कि वह उनसे भी आगे निकल जाएगा। हार्दिक पांड्या की ब्रैंड वैल्यू लगभग 39 मिलियन अमरीकी डॉलर है। जेवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है। नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू लगभग 330 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

वहीं पेरिस ओलंपिक गेम्स में मनु भाकर (Manu Bhakar) ने शूटिंग में भारत की ओर से दो इवेंट में ब्रोन्ज मेडल जीते थे। मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू भी पेरिस ओलंपिक गेम्स के बाद तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट की माने तो पेरिस ओलंपिक गेम्स से पहले भाकर की एंडॉर्समेंट फीस 25 लाख रुपये थी, जो अब 1 करोड़ पार कर गई है।

22 साल की शूटर ने हाल ही में सॉफ्ट ड्रिंक बेचने वाली एक कंपनी के साथ 1.5 करोड़ रुपये का ब्रांड एंडोर्समेंट डील साइन किया है। इससे पहले मनु भाकर की एंडोर्समेंट फीस प्रति डील हर साल लगभग 25 लाख रुपये थी। अब, यह आंकड़ा काफी बढ़ गया है।

Back to top button