नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक जीत और गोल्ड अपने नाम दर्ज की

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को नीरज चोपड़ा ने एके बार फिर से इतिहास रच दिया है। 25 साल के नीरज विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और साथ ही वर्ल्ड रैंक के पहले नंबर पर अपना स्थान बनाए रखा।

Image:Social Platform

बुडापेस्ट में हो रहे विश्व चैंपियनशिप में रविवार रात को नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और एक और ऐतिहासिक जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। जहाँ पहले प्रयास में वो असफल रहे तो वही बाकी दो राउंड में 88.17मीटर दूर भाला फेंकने के साथ ही ग्रुप में सबसे उपर आ गए।

उन्होंने पिछले साल यूजीन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, जिसे उन्होंने इस बार गोल्ड में बदला।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर जीता। उन्होंने 87.82 मीटर का बेस्ट एफर्ट निकाला। यह चैंपियनशिप 1983 से हो रही है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का ओवरऑल तीसरा मेडल है।

नीरज की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। कहा, ‘प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून, उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।’

Back to top button