![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/1738754579361_748.png)
America में मानवाधिकार मुद्दे की उपेक्षा… अधिकांश लोगों ने जताई निराशा
CGTN Survey: चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन ने हाल ही में चीन के रनमिन विश्वविद्यालय के साथ 38 देशों के 7,671 लोगों के बीच एक सर्वे चलाया। अधिकांश लोगों ने अमेरिका द्वारा बार-बार मानवाधिकार सवाल को नजरअंदाज किए जाने पर निराशा जताई और अमेरिका में मौजूद गंभीर मानवाधिकार मुद्दे की आलोचना की।
इस सर्वे से जाहिर है कि 86.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में अमेरिका में बंदूक हिंसा संबंधी गंभीर सवाल मौजूद है। 73 प्रतिशत लोगों के विचार में अमेरिका में दवाइयों का दुरुपयोग का मामला गंभीर है।
61.9 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अमेरिका की आव्रजन नीति आव्रजन के अधिकार व हित की सुरक्षा नहीं करती। 72.3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अमेरिका में व्यवस्थित नस्ल भेद का मामला मौजूद है।
इस सर्वे में 70.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अमेरिका द्वारा छेड़े गए युद्ध से बड़ा मानवीय संकट पैदा हुआ। 93.88 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अमेरिका कथित शांति की सुरक्षा के बहाने से विदेशों को हथियार बेचता है।
72.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अमेरिका एक प्रभुत्ववादी देश है। 64.9 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका द्वारा मानवाधिकार के बहाने से दूसरे को दबाए जाने की आलोचना की।
यह भी पढ़ें…
डोनाल्ड ट्रंप के ‘गाजा प्लान’ को करना चाहिए लागू : इजरायली प्रधानमंत्री
बांग्लादेश में Sheikh Mujibur के घर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों ने चलाया बुलडोजर…
Trump के Birthright Citizenship समाप्त करने के निर्देश पर रोक, मेरीलैंड की फेडरल जज का आदेश