भिखारियों द्वारा अस्पताल का उदघाटन, सस्ते दरों पर किया जाएगा इलाज

Health Mission

लखनऊ। लखनऊ के बजरंग बिहार कुर्सी रोड सृष्टि अपार्टमेंट के सामने सिटीजन हेल्थ मिशन द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल का उदघाटन राह चलते भिखारियों द्वारा किया गया।

सिटीजन हेल्थ मिशन की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती गायत्री रस्तोगी के कथनानुसार नेताजी की इच्छा के अनुरूप इस मिशन के द्वारा संचालित गरीब शोषित नागरिकों का इलाज बहुत ही सस्ते दरों पर किया जाएगा।

health mission

इस मिशन को जल्द ही आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाएगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ रंजीत वर्मा द्वारा यह बताया गया कि जिस प्रकार से देश की आजादी नेता जी ने लम्बी लड़कर कराई उसी तरह से हमलोग आजकल की बीमारियो की गुलामी से आजाद होगे और सिटीजन हैल्थ मिशन द्वारा इलाज संबंधित सभी सुविधाएं गरीबों व शोषित समाज को बीमारियों से आजाद किया जाएगा।

इस मिशन का प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी जिलों में सिटीजन हैल्थ मिशन द्वारा संचालित अस्पताल खोले जाएंगे तथा गरीबों व शोषित समाज के सबसे निचले तबके  के नागरिक को बीमारी से आजादी मिलेगी और सुचारू रूप से इलाज हो सकेगा। 

सिटीजन हैल्थ मिशन की मैनेजिंग डायरेक्टर व मीडिया प्रभारी डॉ.एस.पी.सिंह और मिशन से जुड़े हुए सभी लोगों की आशा और विश्वास है कि कोरोनाकाल में सभी नागरिकों को बीमारियों से निजात मिले और सभी देशवासी खुशहाल रहें। यही कामना नेता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Back to top button